*एक दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*
*महिलाये घर-परिवार,चुल्हा-चौका,बाल-बच्चोके साथ ही व्यवसायीकता मे आगे आये – सुमित्राताई कुंभारे,उपाध्यक्ष ना.जिल्हापरिषद*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेर – महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जिवनोन्नती अभियान अंतर्गत पंचायत समीती सावनेर मे तालुकाकी महिलाओके लीये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन नागपुर जिल्हा परिषदकी अध्यक्षा रश्मीताई बर्वे ईनकी अध्यक्षता तथा नागपुर जिल्हापरिषद की उपाध्यक्षा सुमित्राताई कुंभारे,पुर्व जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,पंचायत समिती सदस्य गोविंदा ठारे,राहुल तीवारी,प्रफुल करणायके आदी मान्यवरोके प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न हुँयी.*
*ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार,महाराष्ट्र राज्य सरकार तथा बँक आँफ महाराष्ट्र के संयुक्त प्रयासोसे आयोजीत इस रोजगार प्रशिक्षण कार्यशालाका उदघाटन मा.जिल्हापरिषद अध्यक्षा रश्मीताई बर्वे व्दारा सावित्रीबाई फुलेके चलचित्रको माल्यार्पण तथा दिपप्रज्वलन कर कीया गया*
*ईस अवसर अपने विचार रखते हुये जिल्हापरिषद की उपाध्यक्षा सुमित्राताई कुंभारे ने कहा की हर महिलामे एक विशेष गुण होता है जिसका लाभ व्यवसायीक रुपमे लेकर वे अपने परिवारकी आर्थिक परिस्थिती को बढानेमे उपयोगी ला सकती है.लेकीन हम सोचते है की लोग क्या कहेंगे ईसपर मै कहना चाहुँगी की “कुछ तो लोग कहेंगे,लोगोका काम है कहना” लेकीन यह भी सत्य है की जब हम या हमारे परिवारपर कोई विपदा आती है तो कहने वाले लोग नजर नही आते.उस वक्त जो काम आता है वो हमारा हुनर,हमारे मे छीपी प्रतीभाये ईसलीये मै सभी बहनोसे विनंती करणा चाहती हुँ की आप ईस आयोजन का लाभ ले.और सबसे महत्त्व की बात है की अगर आप प्रशिक्षण प्राप्त कर लेती है और छोटे बडे प्रमाणमे अपना व्यवसाय चलानेका आपका इरादाहै और आर्थिक अडचनोके कारण आडे आरहे है तो तुम्हे बँक आँफ महाराष्ट्र सहुलीयतके ब्याज दरोपर कर्ज भी उपलब्ध करायेगा*
*तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षा रश्मीताई बर्वे ने अपने संबोधनमे कहा की पीछले दो वर्ष कोरोनाकालके कटू अनुभवोसे रुह काप जाती है.ईस भयावह कोरोनाने अनेको अनेक बहनोके सुहाग उजाडे,अनेक परिवारोको लाचारी तथा बेबसीकी जंजिरोने जकड़ लीया.ऐसेमे राज्यकी तथा केन्द्रकी सरकार व जिल्हापरिषद नागपुर व्दारा ऐसे पीडीत परिवारोके लीये रोजगार मुहैय्या कराने हेतू महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केन्द्र (एमसीईडी) नागपूर व्दारा जिल्हा कौशल्य,विकास,रोजगार व उद्योजककता मार्गदर्शन केन्द्र नागपुरके तत्वज्ञानमे इस कार्यशालाका निशुल्क आयोजन कीया जारहा है.जहा सभी माता बहनोको शास्त्रोक्त बंदिस्त बकरी पालन, दुग्ध व्यवसाय, केचूआँ निर्मित खाद,टेलरिंग,बँक सखी मीत्र,ब्युटी पार्लर मेनजमेंट,पेपर कव्हर,लीफापे,फाईल मेकिंग,अगरबत्ती,फोटोग्राफी,व्हिडिओग्राफी,सामान्य उद्योजगता विकास,पापड,अचार,मसाले पावडर मेकिंग,मशरूम खेती,इलेक्ट्रीक मोटर रिवाईंडीग,रिपेअर सर्व्हिसेस,दुपहिया वाहन दुरुस्ती आदी अनेक प्रकार के प्रशिक्षणोका लाभ आप अपनी पसंद से ले तथा अपने परिवार की उन्नतीमे हाथ बटाये ऐसी विचार व्यक्त कीये*
*इस कार्यशालामे उपस्थित महिलाओको शिवानी गायकवाड,चंद्रशेखर नागपुरे तथा जिल्हा कौशल्य विभागके मनीष कुदले आदी तज्ञ मार्गदर्शको व्दारा मार्गदर्शन दीया*
*ईस आयोजनका संचालन तथा प्रास्ताविक गट विकास अधिकारी दिपक गरुड ने कीया वही तालुकाकी सेकडो महिलाओने आयोजीत ईस कार्यशाला उपस्थित रहकर ईसका लाभ लीया.वही आयोजन के प्रमुख उपस्थित पुर्व जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे ने उपस्थित ग्रामवासीयोसे अधिक जानकारी हेतू पंची समीती सावनेर के गट विकास अधिकारी दिपक गरुड अथवा महाबँक ग्रामीण स्वयंरोजगार प्रशिक्षण संस्था श्रध्दानंद पेठ नागपुर से भी संपर्क करणेकी वीनंती की*