*पाणि की समस्या को लेकर अधिकारीयो की बैठक८
*खबर प्रकाशित होने से अधिकारीयों में हलचल*
खापरखेड़ा:-संवाददाता
खापरखेड़ा – सिल्लेवाडा ,चनकापुर कॉलोनी में पानी की समस्या को लेकर वेकोलि प्रशासन को पं.सं सदस्य राहुल तिवारी ने निवेदन दिया था। साथही दैनिक नागपुर मेट्रो समाचार में खबर प्रकाशित की गई। संबंधित प्रशासनने पाणी की समस्या को गंभिरता से लेकर बैठक बुलाकर चर्चा की गई। जिससे खबर का असर होने से प्रशासन की नींद खुली। पंसं सदस्य राहुल तिवारी के निवेदन से अधिकारियों में हलचल शुरू हो गई । बताया जा रहा है की, पानी समस्या के बारे में मा. मंत्री सुनील केदार साहब को अवगत कराने के पश्चातही सावनेर के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हैत्रे , तहसीलदार प्रताप वाघमारे , बीडीओ दीपक गरुड ,प्रभारी उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह , मंडल अधिकारी, पटवारी , सरपंच बागड़ेताई, ग्रामपंचायत सदस्य अनिल छानिकर व अन्य लोगों की उपस्थितीमें जम्बो मीटिंग में सकारात्मक चर्चा हुई।अधिकारियों ने आदेशित किए की यदि विविध समस्याओं का हल नही होता है और आर्डर का प्रॉब्लम होता है तो उसकी जवाबदारी वेकोलि की होगी। सब एरिया मैनेजर ने आस्वस्त किये की वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी जा रही की पानी,गटर की समस्या, नालियों की समस्या को ले कर आमजनता आक्रोशित है।यदि समस्या बक हल नही निकला तो जनहित में तीव्र आंदोलन जरूर किया जने की बात रहुल तावारी ने नागपुर मेट्रो समाचर से की।