*सारे जहां से अच्छा हिंदूस्तां हमारा* *”हम सब एक है” का संदेश लेकर निकल पडा आशुतोष*

*सारे जहां से अच्छा हिंदूस्तां हमारा*

*“हम सब एक है” का संदेश लेकर निकल पडा आशुतोष*

प्रतिनिधि-कोंढाली/नागपुर :-
काटोल- देश की हृदयस्थली नागपुर ( कोंढाली) से भारत चीन सीमा से सटे लद्दख तक एकता और भाईचारे संदेश लेकर कोंढाली का युवा आशुतोष माकोडे 17जुन को सुबह 6-30बजे अपने माता पिता का आशिर्वाद लेकर यहां के श्री हनुमान मंदीर पर माथा टेककर अपने मित्रों के उपस्थिती तथा उनके सस्नेह शुभकामनाओं को साथ लेकर *हम सब एक है*सारे जहां से अच्छा हिंदूस्तां हमारा* के गीत के साथ देश में भाईचारा बना रहे इस भावना के साथ यहां नागपुर,महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाना, पंजाब, जम्मू, काश्मीर, तथा भारत चीन सीमा लद्दख (लडाख) तक पहूंच कर हर शहर, नगर, डगर डगर पर मिलेते युवांओ के साथ *हम सब एक है* के संदेश के मोटरसायकल से एकता संदेश सफर पर निकल पडा है “आशुतोष”.


इस अवसर पर कोंढाली के
प्रमोद वासुदेव चाफले,मुकुंद वासुदेव टापरे,स्वप्नील पांडे,राहुल बोबडे,अमित तरवरे,प्रफुल रेवतकर,सौरभ आंधळे,आकाश जाधव,गौरव अखंड,गौरव पडोळे, आदी युवाओं ने “एकता संदेश यात्रा” के लिये आशुतोष को शुभकामना दी गयी।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …