*सावनेर में उत्साह से मनाया विश्व योग दिवस* *पतंजली महिला समिति तथा प्रजापीता ब्रम्हकुमारी का संयुक्त आयोजन*

*सावनेर में उत्साह से मनाया विश्व योग दिवस*

*पतंजली महिला समिति तथा प्रजापीता ब्रम्हकुमारी का संयुक्त आयोजन*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे 21 जुन को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवाकेंद्र सावनेर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेवाकेंद्र सहप्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दिदी ने कहा, आज से 8 साल पहले हमारे भारत के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने योग को जीवन मे महत्त्व देकर यह दिन अंतरराष्ट्रीय तौर पर मनाने की अपील की तथा सभी देशो ने इसे स्वीकार कर यह दिन मनाने की शुरुवात की संपूर्ण विश्व मे यह दिन मनाया जाता है, हमारे भारत का प्राचीन योग जो हर कोई सिखना चाहता है, वह हैं राजयोग आज सारे विश्व मे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखणे की विधी शारीरिक व्यायाम, प्राणायाम, आसन,सुक्ष्म आसन,हठयोग, क्रिया करते हैं, परंतु शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरुरी हैं और मन के स्वास्थ्य को ठीक रखणे के लिये ज्ञानात्मक प्राणायाम,राजयोग,मेडीटेशन का अभ्यास जरुरी हैं*

 

*कार्यक्रम मे प्रमुख उपस्थिती लताताई ढवळे योग मार्गदर्शन (महिला पतंजली तालुका प्रभारी सावनेर) सुनीता पाल (सहप्रभारी)केन्द्र सरकार व्दारा जारी प्रोटोकाँल नुसार उपस्थितोको योग प्राणायाम ,आसन आदीका महत्व बताते हुये कहा की एक दिन योग प्राणायाम करके ईसा लाभ नही मीलेगा योग प्राणायामको हमे अपने दैनंदिन जीवन का हिस्सा बनाना होगा.रोज कमसे आधा एक घंटा योग करेंगे तो हम और हमार परिवार स्वस्थ रहेगा,हमारे शरीर के साथ ही घर परीवारमे नाकरात्मक विचारो को कोई जगभह नही और.हम सारा दीन उर्जासे ओतप्रोत होकर हमारे कार्य कर सकेंगे ऐसे विचार व्यक्त कीये.इस अवसपर रेखा भुसारी (सहयोग शिक्षिका) इनकी थी उपस्थित सभी से व्यायाम प्राणायाम और मेडिटेशन का अभ्यास कराया.*


*वही मुख्य योग शिक्षिका सुनीताताई पाल व रेखा भुसारी ने नियमित योग प्राणायाम करणेसे मानवी जीवन पर पडनेवाले साकारात्मत परिणामो पर प्रकाश डाला.आयोजन के सफलतार्थ ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन,ब्रह्माकुमारी,ज्योति बहन,ब्रह्माकुमार अनिल भाई,ब्रह्माकुमार विनोद भाई,ब्रह्माकुमार नारायण भाई चारपे,आदीने परिश्रम लीये तो ही विश्वयोग दिवस के ईस आयोजन का प्रजापती ब्रम्हकुमारी तथा महिला पतंजली के सेकडो भाई, बहने,माताओने उपस्थित रहकर विश्व योग दिवस बडेही हर्षोल्हाससे मनाया।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …