*सेवानिवृत्ती पर वाढीकर को भावभीनी बीदाई*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः नगर पालिका सावनेर के वरिष्ठ कर्मचारी शेषराव वाढीकर का सेवा कार्यकाल दि.30 जुन 2022 को पुर्ण होणेपर मुख्याधिकारी हर्षला राणे व्दारा शाल श्रीफल व भेटवस्तु देकर उन्हे भावभीनी बीदाई दी.*
*हर कर्मचारीके सेवाकाल की समय सीमा तय होती है और उन्हे अपने सेवाकार्योसे निवु्त्त होणा ही पडता है.परंतु जब हम सेवाकालमे होते है उस वक्त हमारे व्दारा कीये गये सेवाकार्योसे जनमानस तथा अपने सहयोगी कर्मीयोके साथ बीते वक्तका पता नही चलता और अच्छे बुरे प्रसंगोके साथ सेवानिवृत्ती होती है*
*ऐसेही दि 30 जुनको शेषराव वाढीकर ने अपना कार्यकाल पुर्ण कीये जानेके अवसरपर मुख्याधिकारी सहीत सभी कर्मचारी अधिकारीयोने उन्हे आगमी सुखमय तथा आरोग्यदायी जिवनकी शुभकामनाऐ दी.ईस अवसरपर दिनेश बुधे,कोळमकर,सचिन पडलवार,राजेश जांभुळकर,विनायक पोटोडे आदी सहीत सभी नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे*