*कन्हैय्यालाल की हत्या के प्रती युवाओ मे रोष*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः समुचे देशमे कन्हैयालालकी निर्मम हत्यासे युवाओमे भारी रोष व नाराजी देखी जारही है.*
*शहरके गांधी पुतला चौकमे स्थीत महात्मा गांधीके पुतलेपर दोपहर के करीब ययुवा आशिष कालबेले व हिमांशू बटोले के नेतृत्वमे सेकडो युवाने उपस्थित रहकर राजस्थान के ऊदयपूर मे एक बेगुनाह हिंदु कन्हैय्यालाल नामक युवक की निर्मम हत्या के विरोध मे हत्यारे दोनों नराधमों पर निर्ममता पुर्वक मनुष्यवध का गुन्हा दाखील कर के आरोपीयोंको जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष जताया.इस अवसर पर शुभम कैलासकी,अजय महाजन,अभिषेक भगत,राहुल कडू,राहुल अष्टकर,उमेश शिगणापुरे सहीत सेकडो युवा उपस्थित थे*