*ब्रेकिंग न्युज*
*केशव लाँज मे युवक की संदिग्ध मौत*
*सावनेर पोलीस घटनास्थल पर पहुँची*
सावनेर ः शहरके सटवा माता मंदिर क्षेत्रके व्यस्ततम इलाके के केशव लाँजमे 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौतका मामला उजागर होणेसे हडकंप मच गया*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार धापेवाडा निवासी अजय परतेकी उम्र 27 दोपहर 3-00बजेके करिब अपने साथी युवतीके साथ अपने मोपेड क्र.एम एच 40 बी एन 5541 से पहुचकर केशव लाँज के कमरा नं.102 मे रुके करिब 4-30 के लगभग अचानक युवतीने केशव लाँजके काउंटरपर पहुचकर मँनेजरसे युवककी तबीयत खराब होनेकी बात कही.वही लाँजके मालक अनिल करारे व मँनेजरने कमरेमे जाकर देखा तब तक युवक की मौत हो गयी थी.उन्होने घटनाकी जानकारी सावनेर पोलीसको दी.*
*सावनेर पोलीसके एपीआय सतिश पाटील अपने दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल मुआवना कर शवको पोस्टमार्टम हेतू रवाना कर आगेकी जाँच जारी जारी है*
*हमारे स्थानिक संवाददाताने घटनास्थल पहुचकर घटनाकी जानकारी लेनेसे पता चला की मु्तक अजय परतेकी पांढुरना निवासी 23 वर्षीय युवतीके साथ पहुचता है केशव लाँजके कमरा ऩ.102 मे पहुचकर शायद शारीरिक संबंध बनाते वक्त उसकी अचानक मौत होणा अनेक सवाल खडे कर जाती है.क्या शारीरिक संबध बनाने पुर्व उसने कोई नशिला पदार्थ सेवन कीया,या शारीरिक स्टँमीना बढाने हेतू वियाग्रा या अन्य उत्तेजित दवाईया या अन्य पदार्थोका सेवन कीया,या उसके साथ कुछ अनुचित घटीत हुँयाँ यह शवविच्छेदन तथा पोलीसकी जाँचमे स्पष्ट होगा ही लेकीन क्षणीक सुखके लीये एक युवाकी जान चली गयी*
*इस प्रकारके हादसे तथा ऐसे हादसे इससे पहले भी उजागर अनेकोको अपनी जान गवानी पडी.शहरके लीये कुख्यात बनते जारहे लाँज संस्कृती पर अनेकोबार बोलो जाता है कींतू तकनिकी आधारोपर लाँज संचालक बच निकलनेमे कामयाब हो जाते है.*
*केशव लाँजके कमरा ऩ.102 मे हुँये युवकके संदिग्ध मौत के हादसेकी सावनेर थानेमे रिपोर्ट दर्ज कर थानेदार मारुती मुळूकके मार्गदर्शनमे एपीआय सतिश पाटील आगेकी जाँच कर रहे है.हादसा क्यो और कैसे हुँआ ये शवविच्छेदन रिपोर्ट आनेके बाद ही पता चलेगा*