*मेधावी छात्रोका सत्कार एवं भव्य रक्तदान शिविर संपन्न* *इंडीयन मेडिकल असोसिएशन सावनेर का आयोजन*

*मेधावी छात्रोका सत्कार एवं भव्य रक्तदान शिविर संपन्न*

*इंडीयन मेडिकल असोसिएशन सावनेर का आयोजन*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर दिवंगत डॉ. निशिकांत रहाटे एवं दिवंगत डॉ. मोहन बसवार की स्मृति में आईएमए सावनेर ने आईएमए हॉल सावनेर में रक्तदान शिविर का आयोजन तथा कक्षा 10वीं व 12वीं मे गुणवत्ता प्राप्त छात्रो पुरस्कु्त कर सम्मानित किया गया।*


*दसवीं कक्षामें प्रथम आयी कु. कस्तूरी पुंडलिक श्रीराव (96.60%) और कु.गौरी गजानन सतपुते (93%) को आईएमए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आशीष चांडक और सचिव डॉ विलास मानकर ने नकद राशी तथा स्मृतीचिन्ह के साथ तो उनके माता-पिता को भी शॉल और नारियल देकर सम्मानित किया गया।*


*हेडगेवार ब्लड बैंक नागपुर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सावनेर शाखा ने संयुक्त रूप से डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जहा शहरके तज्ञ चिकित्सकसो के साथ ही अन्य रक्तदाताओने 71 युनिट रक्त दान कर इस आयोजनको सफल बनाया*

*शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम बड़े ने किया.इस कार्यक्रम में डॉ. राम बड़े और डॉ. बंसीधर तुमाने का भी सत्कार किया गया.*

*रक्तदान शिविर में कुल 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए।रक्तदाओमे विलास मानकर, डॉ नीलेश कुंभरे, डॉ शिवम पुण्यानी, डॉ नितिन पोटोडे, डॉ सचिन घाटे, डॉ अंकिता बाहेती, डॉ अमित बाहेती, डॉ परेश पिंगे, डॉ नीरज दुबे, प्रशांत राजपूत, डॉ राहुल दाते , डॉ अश्विन ढोके आदी सहीत अनेक युवाओने रक्तदान कर मानवताका परिचय दिया*

*इस अवसरपर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयंत कुलकर्णी, डॉ. विनोद बोकड़े, डॉ. करुणा बोकड़े, डॉ. विजय घटे, डॉ. विजय धोटे, डॉ. ज्योत्सना धोटे, डॉ. मानकर, डॉ. आशीष चांडक, डॉ. रेणुका चांडक, डॉ. अशोक जायसवाल, डॉ. संगीता जैन, डॉ. सोनाली कुंभारे, डॉ. नीलेश कुंभरे, डॉ. गौरी मानकर, डॉ. मोनाली पोटोडे, डॉ. रवि धावले, डॉ. प्राची भगत, डॉ. प्रवीण चव्हाण, डॉ. केतन खरबडे, डॉ. पूजा जीवतोड़े, डॉ. कृति जैन, डॉ. जयराज हडके, डॉ. सुरेंद्र गेदम, डॉ स्वप्निल काले, डॉ. छत्रपति मनापुरे, दोप्रशांत राजपूत आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे।*

*परियोजना के परियोजना निदेशक डॉ. प्रवीण चव्हाण और डॉ. प्राची भगत थी। रक्तदान हेडगेवार ब्लड बैंक नागपुर द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की शोभा डॉ. विलास मानकर द्वारा किया गया। *

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …