*लव्ह इन रिलेशनशिप नामपर होता है देहव्यवसाय*
*हजार-पाचसौ मे सहजतासे उपलब्ध कराई जाती है युवतीया*
सावनेरः शहर के केशव लाँजमे शारिरीक संबंध बनाते हुये 27 वर्षीय युवक अजय जंगलु परतेकी की मौतने एक बार फीर लाँजमे चलनेवाले अनैतिक यौन संबध तथा शारीरिक सुखके लीये सहजतासे लाँज के कमरे उपलब्ध होनेकी बातपर मोहर लगा दी है.इससे पुर्वभी शहरके लाँजमे ऐसे हादसे हुये है पर ना इसे स्थानिक प्रशासनने गंभीरतासे लीया ना पोलीस प्रशासनने,हा कुछ वर्ष पहले घटीत महाराज लाज दहेगाव खापरखेडा की घटनाके बाद लाँज व्यवसायीकोपर स्थानिक तथा नागपुर जिला ग्रामीण पोलीसकी कडी नजर जरुर रही थी लेकीन अब फीरसे हालात जैसे थे की तरह नजर आरहे है*
*अबतो शहरके हालत ऐसे बनते जारहे है की गली कुचो तथा खेत खलियानोके साथ साथ रिहायशी ईलाकोमे लाँज खुल रहे है.जीससे शहरकी संस्कृती और आबोहवा तो खराब हो ही रही है साथही शहरके युवाओका भविष्य गर्तमे जाता नजर आरहा है.*
*लव्ह इन रिलेशनशिपके नामपर जोरोपर जारी गोरखधंदा*
*शहरके दर्जनो लाँजमे चल रहे चलरहे जिस्मफीरोशीके व्यवसायी तथा शौकीनोसे प्राप्त विश्वासनीय जानकारी के अनुसार शहरके लाँज हर कीसीको हर समय उपलब्ध होती है साथही अनेक लाँजोमे तो कुछ देहव्यवसायमे लीप्त युवतीया तथा अनेक युवतीयोके कँटलाँग भी उपलब्ध होनेकी बात खुलकर सामने आरही है.लाँजके मँनेजर,संचालकोके साथही दलालोव्दारा ये सारी सुविधाये आसानीसे मीलना कोई नयी बात नही.एक ओर यह सच्चाई सामने आरही है वही दुसरी ओर बगैर लागतके इस गोरखधंदेमे खुदको समाजसेवी कहलानेवाले अनेक सफेदपोश,समाजसेवीयोकी लिप्तता और रसुखसे शभरके लाँजोमे यह जिस्मफीरोशीका धंदा बेखौफ जारी है.और अगर कोई अधिकारी कारवाई करणेकी हिम्मत जुटाता भी है तो सर्वोच्च न्यायालय की गाईडलाईन,लव्ह इन रिलेशनशिप के साथ ही इन सफेदपोशोके रसुख ढाल बनकर आगे आते है.और सब सुमडी़ मे गुमडी़ हो जाता है*