*तरोडा गांव मे घुसा बारिश का पानी* *पहाड़ीयों से आनेवाले प्रवाहों के लिये नालियों की मांग* *आपत्ती व्यवस्थापन तथा बाढ नियंत्रण निधी दिया जाय!*

*तरोडा गांव मे घुसा बारिश का पानी*

*पहाड़ीयों से आनेवाले प्रवाहों के लिये नालियों की मांग*

*आपत्ती व्यवस्थापन तथा बाढ नियंत्रण निधी दिया जाय!*

कोंढाली / बजारगांव- संवाददाता

कोंढाली – यहां से तिन कि मी दुरी के तरोडा गांव में 12तथा 13जुलाई के तेज बारिश के चलते समिस्थ पहाड़ियों से बहत बारिश का पानी सिधे तरोडा गांव के मुख्य मार्ग, गली कुचे से होते हुए अनेक नागरिकों तथा स्कूल में भर गया, फलस्वरूप यहां के अशोक ढेरावान, बाबूराव किसन बेम्पे के साथ साथ अनेक नागरिकों घरों में घुसा फलस्वरूप अनेक नागरिकों के घर में रखा अनाज कपड़ा बारीश के तेज बहाव के भेट चढ़ गया ।
स्थानीय लोगों नुकसान की जानकारी यहां के पंचायत समिती सदस्या लताताई धारपुरे द्वारा काटोल तहसील के तहसीलदार अजय चरडे तथा काटोल पंचायत समिति के बी डी यो संजय पाटील दी तथा संबधित गांव को प्रत्यक्ष भेट देकर स्थानीय लोगों के घरों तथा जिवनावश्यक वस्तूओं के नुकसान के लिये स्पाट पंचनामा कर नागरिकों के नुकसान भरपायी के मुआवजे की मांग की।
साथ ही तेज बारिश में ही काटोल के सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, जि प सदस्य पुष्पाताई चाफले, पंचाय समीती सदस्या लताताई धारपुरे, सरपंच थामस निंभोरकर, बी डी ओ संजय पाटील, शिक्षणाधिकारी सोनटक्के ग्रा प सकिना बाई भूरानी,प्रमोद चाफले, ग्राम सचीव मनिषा मोरे प्रमोद धारपुरे, तहसील के राजस्व मंडल अधिकारी साददकर तथा पंचायत समिति के अधिकारीयों के जांच दल लेकर तरोडा पहुंच कर तरोडा वासीयों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया।
साथ ही यहां के नालियों तथा बारिश में पहाड़ीयों से आने वाले बारिश का पानी गांव में आने के बजाय सीधे नालों में जाने के लिये बडे नाली तथा पुलीया (कलव्हर्ट)निर्माण की आपत्ती व्यवस्थापन निधी की मांग की है। यहां के नालीयोंमें तथा कल्व्हर्ट के लिये ग्रा प सरपंच थामस निंभोरकर से प्रस्ताव तयार कर जिला आपत्ती व्यवस्थापन आधिकारी तथा जिलाधिकारी से मिलकर विकास निधी की मांग की हैं ।


*शीवा-अडेगाव की नदियाँ उफान पर*
साथ ही अडेगाव शीवा देवली कालबांडे क्षेत्र के नदियाँ उफान पर है, यहां के शीवा के समिपस्थ बोर नदी पुल के समिपस्थ बडे बडे पेड गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था । कोंढाळी के थानेदार अजीत कदम तथा उनके सहयोगियों ने यहां पुलीया पर गीरे पेडों हटया ।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …