*पेयजल शुद्धिकरण हेतु क्लोरोक्लीन वितरण*

*पेयजल शुद्धिकरण हेतु क्लोरोक्लीन वितरण*

सावनेरः तहसील की हेटी सावंगी के सरपंच अशोक डवरे ग्राम सदस्योकी पहल पर हेटी सावंगी दोनो गावोमे पेयजल शुध्द करणे हेतू कोरोक्लीनं दवा वितरीत की.


*बारिशके दिनोमे बाढके कारण अकसर पेयजल आपुर्ती प्रभावित होना,गंदा मटमैला पाणी नलो,कुयें तथा हेंडपंपोसे अकसर आते रहता है जीससे दस्त,उलटी,गेस्ट्रो जैसी बीमारीके खतरा बना रहता है.इसवास्ते नागपुर जिल्हापरिषद की उपाध्यक्ष सुमित्राताई मनोहर कुंभारे तथा बीडीओ दिपक गरुड आदीकी सुचनानुसार सरपंच अशोक डवरे,ग्राम सचिव,तथा ग्रामपंचायत सदस्योकी पहल पर हेटी,सावंगी ग्रामवासीयोको पेयजल शुध्दीकरण हेतू करिब 750 क्लोरोक्लीन 21 दवा की बाँटल घर घर जाकर निशुल्क वितरित कर अपनू सामाजिक दाईत्वका परिचय दीया.*


*वही हेटी सावंगी के ग्रामवासीयोने सरपंच अशोक डवरे तथा ग्राम सचिव सचिन शहारे की इस पहलका स्वागत कर उनका आभार व्यक्त कीया*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …