*कोच्छी बँरेज के पास मिला महिला का शव* *काजलवानी मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला 12 जुलई की बाढमे नाला पर करते वक्त हुआँ था हादसा* *खापा थाना अंतर्गत कोच्छी बँरेजके पास उक्त महिला का शव मिलने से हड़कंप*

*कोच्छी बँरेज के पास मिला महिला का शव*

*काजलवानी मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला 12 जुलई की बाढमे नाला पर करते वक्त हुआँ था हादसा*

*खापा थाना अंतर्गत कोच्छी बँरेजके पास उक्त महिला का शव मिलने से हड़कंप*

सावनेर: 21 जुलाई, 2022 को तालुका के खापा थाना अंतर्गत शाम 5-30 बजे के बीच, कोच्छी बांध झील के किनारे एक अज्ञात महिला का क्षतविक्षीप्त शव मिला और देखने वालों की भीड़ दहशत में आ गई.*

*मृत महिला के दोनो पैरोके पंजे तथा मांस और हाथोके पंजे गायब होने के कारण तर्क वितर्क ,कींतू परंतु के कायस लग चर्चाये होने लगी ग्राम कोच्छीके पुलिस पाटिल द्वारा तुरंत इस घटना की सूचना खापा पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंच मुआवना कर हितज्योति फाउंडेशन के हितेश बंसोड़ व पुलिस कर्मियों की मदद से तालाब का ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सावनेर पोस्टमार्टम हेतू रवाना कर गया.खापा पुलिस ने जाँच शुरू की*


*मृत महिला जयश्री सिद्धार्थ शेंडे उम्र 30 की निवासी काजलवानी सौसर के रूप में हुई है और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त महिला जयश्री 12/7/22 और उनके पति सिद्धार्थ दोनों की 12 जुलाई को 6-00 बजे के दरम्यान अपने खेत से साइकिल पर पशुयोके लीया चारा लेकर घर लौट रहे थे कि गावके करिबका नाला पार करते वक्त अचानक नालेमे आई बाढ़ में पति-पत्नी दोनों बह गए.*
*उक्त हादसे मे पती सिद्धार्थ तो जैसे तैसे बच गया लेकीन जयश्री बाढ़ में बह गई जयश्री का जब पता नहीं चला तो सौसर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी.*
*चूंकि उक्त नाला आगे बहने वाली कन्हान नदी से मिलता है,वास्ते सौसर पुलिस ने इस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कान्हन नदी के किनारे पास के सभी थानो को दी थी.*

*इस घटना में महिला की शिनाख्त उसके रिश्तेदार भांजे अर्जुन तनबा बागड़े नीवासी पारडसींगा मप्र.ने की, जिसने अपने मामा और परिवार के सदस्यों को उसकी मौसी की पहचान की पुष्टि करने के लिए भेज उक्त शव जयश्री का ही होणे की पुष्टी की.*
*खापा थानेदार अजय मानकर के मार्गदर्शन में आगे की जांच की जा रही है। खापा थाने के पुलिस कांस्टेबल गंगाधर ठाकरे, सहायक जयेंद्र शिर्के, संतोष परतेती आदी कर रहे है.*
*पिछले दस दिनों से मुतक जयश्री की तलाश मे भटक रहे परिवार के सदस्यों को खापा पुलिस द्वारा उचित जांच के कारण आखिरकार उसका शव मिला, जयश्री के परिवार के सदस्यों, खापा थाने के थानेदार अजय मानकर और जांच अधिकारी के साथ-साथ मुतका के शव को घटना स्थल से सावनेर ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सावनेर ले जाया गया और पोस्टमार्टम के बाद उसके आवासीय गांव में ले जानेमे सहयोग देनेवाले हितेश बंसोड़ का आभार माना*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …