*शत प्रतिशत रहा अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल का 10वीं का रिजल्ट*

*शत प्रतिशत रहा अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल का 10वीं का रिजल्ट*

सावनेर – स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती,(सुरला) का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल और अपना गौरव बढ़ाया। कुल 9 विद्यार्थी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर कक्षा दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण हुए।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम की परंपरा बरकरार रखी। स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने विद्यार्थियों एवं पालकों को शुभकामनाएं प्रदान की। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। पूर्व कृषि मंत्री एवं स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष श्री रणजीत बाबू देशमुख ने भी परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल के गार्जियन डायरेक्टर एडवोकेट श्री चंद्रशेखर बरेठिया जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। शिक्षण अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं स्कूल के समस्त स्टॉफ ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को बधाइयां दी।


उदयगिरि ने 94 .2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर अंश रुशिया रहे उन्होंने 92.8% अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर उज्जवल बारापात्रे रहे उन्होंने 92% प्राप्त किए ।देवम बुरहान 91.6% लेकर चौथे स्थान पर रहे। श्रेया बावडे ने 90.8% लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …