*तीन लुटेरो को पोलीस ने धर दबोचा*

*तीन लुटेरो को पोलीस ने धर दबोचा*

 

सावनेरः शहरके बस स्टँडपर बस न मीलनेके कारण रात गुजार रहे मुसाफीरको लुटनेवालोको सावनेर पोलीसने धर दबोचा*
*प्राप्त जानकारीके अनुसार अंबोला त.नरखेड निवासी अजय महादेव सीरसाम 21 वर्षे बस ना मिलनेसे मजबुरीमे बस स्टँड सावनेर पर रा गुजारना तब महेंगा पडा जब रात करीब 10 बजे तीन युवकोने उसे घेरकर उसके पाससे जीओ कंपनीका मोबाईल तथा नगद 710 रुपये लुपये तथा पर्स लुटनेकी कोशीश की तो उसने अपने बचाव हेतू आसपडोसमे आवाज देनेपर तीनो आरोपीयोने उसे हाथ बुक्की तथा बेल्टसे मारपीट कर उससे उसका मोबाईल और पर्स ले भागे.*

*अचानक हुये हादसेसे डरे हुये अजय सीरसाम ने सावनेर पोलीस स्टेशन पहुचकर आपबीती सुनाते ही पीएसआय किशोर मुळे,पोलीस हवालदार विजय पांडे,दिनेश गाडगे,अतुल खोडनकर,प्रकाश ठोके,दुर्वास बांबल आदीने तुरंत कारवाई करते हुये घटनास्थल रवाना होकर आरोपीयोकी खोजबीन शुरु करणेपर आंबेडकर पुतलेके पीछे तीनो आरोपीओको घटनाके कुछही देरमे धर दबोचा*
*पहलेतो तीनो आरोपी उक्त घटनाको सीरेसे नाकारते रहे लेकीन जब पोलीसने अपने अंदाजमे पुछताछ की तो अपने व्दारा कीये गये उक्त अपराध की कबुली दी.जिससे फीर्यादी अजय सीरसाम 21 अंबाला निवासीके रिपोर्टके आधारपर अप.क्र.561/22 धारा 394,34 तहत मामला दर्जकर अखिलेश उर्फ माया सुखनंदन बुधोलीया 25 पहलेपार सावनेर,ऋतीक उर्फ विशाल धनराज कछवाह 21 वार्ड क्र.13 सावनेर व एक 17 वर्षीय नाबालीक को गीरफ्तार कर उनके पाससे लुटा हुआँ माल बरामद कर मामला दर्ज कर आगेकी कारवाई जारी की*
*तीन अपराधीयोमे से दो अपराधीयोको सावनेर न्यायालयमे पेश कर दि.1 अगस्त तक पोलीस रिमांड प्राप्त कर तथा 17 वर्षीय अज्ञान आरोपीको उनके मातापीताके स्वाधीन कर उसे बाल न्यायालय पेश जानेकी बात जाँच अधिकारी एपीआय शिवाजी नागवे ने बताई.*
*वही सुत्रोकी माने तो 17 वर्षीय अज्ञान ही इस घटनाका मुख्य सुत्रधार है.घटना लुटपाट की होणेसे नागपुर जिल्हा ग्रामीण पोलीस अधिक्षक विजयकुमार मगर,अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक माकणीकर,उपविभागीय पोलीस अधिकारी अजय चांदखेडे,सावनेर थानेदार मारुती मुळुक आदीके मार्गदर्शनमे एपीआय शिवाजी नागवे व सतिश पाटील कर रहे है*


*आधे घंटे मे अपराधियोको धर दबोचा*

*सावनेर बस स्टँडपर हुयी लुटपाट की घटनाकी जानकारी सावनेर थानेदार मारुती मुळक को प्राप्त होते ही पीएसआय किशोर मुळे के नेतृत्वमे तुरंत एक टीम रवाना कर घटनाके आधे घंटेमे ही तीनो आरोपीयो धर दबोचनेमे सावनेर पोलीसने सफलता प्राप्त कर अपने कर्तव्यदक्षता तथा सुझबझका परिचय दीया.सावनेर पोलीस के इस कार्यकी सर्वत्र प्रशंसा की जारही है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …