*नंदागोमुख वासियों की पेयजल समस्या का समाधान *
*जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष के प्रयास से हुआ सफल*
सावनेर: सावनेर तालुका के नंदगोमुख के लोग स्वच्छ पेयजल पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जिला परिषद नागपुर की उपाध्यक्षा सुमित्रताई मनोहर कुंभारे द्वारा 9PH योजना के तहत 12-50 लाख रुपये प्रदान करने के बाद, ग्रामीणों की पेयजल समस्या हमेशा के लिए हल हो गयी*
*सावनेर तालुकाका नंदगोमुख गांव एक पहाड़ी और पथरीला इलाका है जहा हमेशा ही जल स्तर में गिरावट के कारण पेयजल आपुर्ती की समस्या बनी रहती थी.इस समस्याके लीये पूर्व मंत्री और क्षेत्र के विधायक सुनील केदार, नागपुर जिला परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे ने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अत्यधिक प्रयास किए, लेकिन पिछले ढाई साल कोरोना संक्रमण के चलते इसमे विलंब हुआँ.लेकिन जैसे ही कोरोना का खतरा कम हुआ, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुमित्राताई कुंभारे और नंदगोमुख के सरपंच विवेक मोवाडे ने मामले को आगे बढ़ाया और जिला उपाध्यक्ष परिषद जिला परिषद के प्रयासोसे 9 पीएच योजना से 12-50 लाख की राशि प्राप्त करने में सफल रही और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया।यह योजना समय पर पूरी हुई और नंदगोमुख के निवासियों की स्थायी व प्रचुर मात्रामे स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो गयी*
*ग्रामीणों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होनेसे ग्रामवासीयोमे खुशीका वातावरण निर्माण होकर विधायक एवं क्षेत्र के पूर्व मंत्री सुनील बाबू केदार, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुमित्रा ताई कुंभारे आदि नंदगोमुख के सरपंच विवेक मोवड़े,ग्रामपंचायत सदस्य तथा ग्रामवासीयोने उक्त योजना के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिये सभीका आभार व्यक्त कीया*