*छेड़छाड़ का मामला दर्ज*

*छेड़छाड़ का मामला दर्ज*

सावनेर :-सावनेर थाना अंतर्गत दि 26/07/2022 अपराह्न 12.30 बजे तथा 29/07/2022 को 12.30 बजे तक। इसी दौरान 17 साल की नाबालिग वादी/पीड़ित स्कूल से घर लौट रही थी कि आरोपी का नाम पराग महले निवासी ईसापुर सावनेर ने पीड़िता का बार-बार पीछा किया और पीड़िता को यह धमकी देकर छेड़खानी की कि ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, मुझे अपना मोबाइल नंबर दो, अगर तुमने मुझे अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया तो मैं तुम्हें मार दूंगा’।


*उक्त मामले में वादी की रिपोर्ट के अनुसार, पोलीस स्टेशन सावनेर मे आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (डी), 506, बाल यौन शोषण रोकथाम अधिनियम की उप-धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपीकी तलाश की जा रही है।थानेदार मारुती मुळक के मार्गदर्शनमे आगे की जांच मोपोसानी रासकर कर रही है।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …