*नागपंचमी को दीये नागराजने दर्शन*
सावनेरः 2 अगस्त 2022 को संपन्न नागपंचमी समुचे देशमे बडेही श्रद्धाभावसे मनाई वही शहरके रेल्वे स्टेशन क्षेत्र निवासी सुमीत तवले के घरमे करिब छे फुट लंबे नागराज दिखाई देनेसे परिवार तथा आसपासके लोगोके हलक सुख गये.*
*सुबह दस बजेके लगभग नागराजके फुफकारने आवाजे आनेपर परिवारवालोने आवाज आनेवाले तरफ बारीकीसे देखनेपर वहा नाग महाराज दिखाई देनेपर उन्होने तुरंत सर्पमित्र घनश्याम तुर्के तथा अथय पटेलसे संपर्क करणेपर वे अपने सर्पमित्रोकी टोलीके साथ घटनास्थल पहुचकर साँपको पडकर करिबके जंगलमे छोडा गया.तब परिवारवालोके जानमे जान आई.*
*सर्पमित्र घनश्याम तुर्के तथा अजय पटेल ने बताया की यह ब्राऊन कोब्रा प्रजातीका अती विषैला नाग है तथा परिजनोकी सतर्कतासे उनके तथा नागराजको जिवन दान मीला.नागपंचमीके दीन अचानक नागराज महाराज अपने आंगन पहुच दर्शन देणेसे खरे नाग देवताके पुजन हेतू लोगोकी भीड भीड़ उमड पडी.*