*कोंढाली वन परिक्षेत्र क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन *वन विभाग के कब्जे में* *आधुनिक बंदूकों – गोलियों के साथ जिंदा पैंगोलिन* *कोंढाली वन क्षेत्र के अंतर्गत एक फार्म हाउस से एक दुर्लभ पैंगोलिन जब्त किया गया* *एक आरोपी वन विभाग के हिरासत में ; पैंगोलिन तथा हिरण सिंग जप्त*

*कोंढाली वन परिक्षेत्र क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन *वन विभाग के कब्जे में*

*आधुनिक बंदूकों – गोलियों के साथ जिंदा पैंगोलिन*

*कोंढाली वन क्षेत्र के अंतर्गत एक फार्म हाउस से एक दुर्लभ पैंगोलिन जब्त किया गया*

*एक आरोपी वन विभाग के हिरासत में ; पैंगोलिन तथा हिरण सिंग जप्त*

कोंढाली संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे

काटोल – बाघ को दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण जानवर माना जाता है। लेकिन उसके बाद औषधीय प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले पैंगोलिन नामक एक दुर्लभ जानवर को पहली बार कोंढाली-कलामेश्वर वन क्षेत्र की सीमा के पास कोंढाली वन क्षेत्र के घोरपड वन क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर शिकार के बाद मांस काटने के औजारों तथा आधुनिक बंदूकें और बंदूक की गोलियां ( गृह विभाग में इस्तेमाल की जाने वाली गोलियां)। फार्महाऊस से जप्त किया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार नागपुर अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग से 40 किलोमीटर दूर बाजारगांव के समिपस्थ घोरपड जंगल बाहूल गांव के समिपस्थ श्रीमती विलोचना गावंडे के खेत से एक जीवित पैंगोलिन ,एक खरगोश तथा वन्यजीवों का मांस काटने के औजार तथा दो बंदूकों के साथ बंदूक की 17काडतूस तथा पिस्टल की14काडतूस तथा हिरण के सिंगों का जखीरा वन अधिकारी तथा कर्मचारियोंने जप्त किया। यह कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक रंगनाथ नाईकडे, उप वन संरक्षक डाॅ भरत सिंह हाडा, उप विभागीय वनाधिकारी प्रज्योत पलवे, नरेन्द्र चांदेवार, तथा कोंढाली वन परिक्षेत्र अधिकारी निशिकांत कपगते एंव कलमेश्वर वनपरिक्षेत्र अधिकारी अर्चना नौवकरकर के मार्गदर्शन की गयी। इस घटना में वन विभाग द्वारा आरोपीत रोशन बापूराव कुडे मु धुरखेडा को हिरासत में लेकर पुंछताछ कर रही है । फार्म हाउस से जप्त दो बंदूकों के साथ काडतूस तथा टिन के कोठी में छुपाकर रखा गया पेंगोलिन तथा हिरण के सिंगों के बारे में आगे की जांच उपविभागीय वन वन अधिकारी प्रज्योत पालवे, आर एफ ओ निशिकांत कपगते कर रहें है।
*फार्म हाउससे बने तस्करी तथा अय्याशी के अड्डे*
नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोंढाली-कलमेश्वर-हिंगाना वन क्षेत्र में तथा तीन थाना क्षेत्रों में फार्महाऊस की भरमार है ।जिसमें से कई फार्महाउस वन तस्करी और अवैध कारोबार के साथ साथ अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं ।


विगत तिन माह पुर्व राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक फार्महाउस पर तेंदुए का शिकार करने के आरोप में एक गिरोह को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पिछे भेजा गया । अब 31 जुलाई के देर शाम को घोरपड क्षेत्र से जीवित पैंगोलिन और आधुनिक शस्त्र जब्त किए गए हैं। इसी क्षेत्र के कुछ फार्महाउस व रिसॉर्ट में जुआ व अय्याशी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नागपुर ग्रामीण, हिंगाना, कोंढाली, नागपुर से सटे कलमेश्वर, साथ ही वर्धा जिले के करंजा और सेलू पुलीस स्टेशन तथा वनपरिक्षेत्रों के सीमा में वन प्रवण क्षेत्रों में अनेकों राजनीतिक नेताओं, आयकर, आबकारी, पुलिस, राजस्व और वन विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ साथ पूंजीपतियों के फार्म हाउसेस हैं।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …