*फिर्यादी ही निकला लुट का अपराधी* *कर्ज होने के कारण क्राईम पेट्रोल सीरीयल से आयडिया लेकर बनाया था प्लान…*

*फिर्यादी ही निकला लुट का अपराधी*


*कर्ज होने के कारण क्राईम पेट्रोल सीरीयल से आयडिया लेकर बनाया था प्लान…*

सावनेरः तहसीलके खापरखेडा थाना अंतर्गत आनेवाले गुमथी गुमथळा शिवारमे दो अज्ञातो व्दारा हिंदूस्थान लिव्हर कंपनीके स्टाँकिस्ट गणेश ट्रेडर्स सावनेर के वसुली मँनेजरके रुपमे कार्यरत राकेश वसंत झिलपे 37 सावनेर निवासी को करिब 7 लाख रुपये चाकुके नोकपर दो अज्ञातो व्दारा लुटकर भागनेकी घटनासे खापरखेडा पोलीस के साथ ही नागपुर ग्रामीण का सारा पोलीस महकमा सकते मे आकार उक्त घटना अप.क्र.433/22 कलम 392,341,506,34 सहकलम 4/25 तहत मामला दर्ज कर जाँचमे जुट गयी*


*जाँच के दौरान खापरखेडा थानेदार सहीत अन्य जाँच अधिकारीयोको घटनास्थलसे प्राप्त सबुतो तथा फीर्यादी व्दारा दिये जारहे बयानोपर शंका उत्पन्न होणे लगी.जीसके तहत थानेदार ओमप्रकाश कोकाटे,स्थानिय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीणके सहाय्यक थानेदार अनिल राऊत ने फीर्यादी राकेश झिलपे को खापरखेडा थाने लाकर उसे पोलीसीया ढंगसे आडे हाथो लेते ही वह तोते जैसे बोलने लगा और खुदही एक योजनाके तहत उक्त लुटपाटकी घटना बनाकर उक्त रक्कम हडपनेकी बात कबुल की.*


*आरोपी राकेश झिलपेने बताया की उसपर कीसी संस्थाका करीब चार लाख रुपयेका कर्ज है.संस्थाके वसुलदारो व्दारा उसपर बार बार कर्जकी रक्कम अदायगी की सुचनाओसे परेशान होकर उसने उक्त प्लान बनाया.जीसमे उसने टिव्ही धारावाईक क्राईम पेट्रोल का सहारा लेनेकी बात जाच अधिकारीयोको बताई.*
*योजनाके तहत उसने अपने दोस्त प्रशांत रामराम वरठी को शामील कर घटनाके वक्त उसे करिबी पाटनसांवगी ग्राम बुलाकर उक्त रक्कम उसके हवाले कर वापस घटनास्थल पहुचकर अपणा मोबाईल रास्तेपर पटकर तोड दीया.तथा दुसरे मोबाईलसे मालीक दिलीप जैन को उक्त लुटे जानेके घटनाकी सुचाना दी.*


*आरोपी व्दारा पोलीसको दिये सुचनाके आधारपर जयस्वाल लेआउट सावनेर निवासी प्रशांत वरठी के घर जाँच अधिकारीयोने पहुचकर बनावटी लुटकी रक्कम बेडरूममे ड्रेसिंग टेबलके पीछेसे दो हजार,पाचसौ तथा सौ सौ के नोटोसे भरा जामुनी रंग का बँग जप्त कीया जीसमे कुल 5 लाख 74 हजार रुपये प्राप्त हुये तथा तथा आँफीस बँग मे के चेक आदी प्रशांत वरठीके माध्यमसे जलानेकी बात कबुली घटनाके आगेकी जाँच नागपुर ग्रामीण पोलीस अधिक्षक विजयकुमार मगर,अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक माकणीकर,पोलीस उपविभागीय अधिकारी मुख्तार बागवान के मार्गदर्शनमे,थानेदार ओमप्रकाश कोकाटे,अपराध शाखा नागपुर के सहाय्यक थानेदार अनिल राऊत कर रहे है*


*उक्त बनावटी वारदात का नागपुर अपराध शाखा तथा खापरखेडा पोलीसने चौबीस घंटोमे हल करणेपर सभी अधिकारी कर्मचारीयोके कर्तव्यदक्षताकी सभी और प्रशंसा की जारही है.वही पोलीस हवालदार विनोद काळे,अरविंद भगत,राजेंद्र रेवतकर,आशिष मुंगळे,उमेश फुलबेल,किशोर वानखेडे,शैलेश यादव,विरेंद्र नरड आदीने कारवाई मे भाग लीया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …