*हर घर तिरंगा अभियान जोरों पर*
*तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने राशन दुकान से शुरू की जनजागृति*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सावनेर तालुका में तहसीलदार प्रताप वाघमारे के नेतृत्व में, हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है खाद्यन्न आपुर्ती अधिकारी वसुंधरा रघटाटे, आपूर्ति अधिकारी स्मिता नायगांवकर के साथ, दौरा किया राशन की दुकान पर उपस्थित ग्राहकों एवं अन्य दुकानदारों को घर पर तिरंगा अभियान के महत्व की जानकारी दी और उपस्थित लोगोंसे निवेदन कीया की प्रत्येक नागरिक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 3 दिनों के लिए अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए*
*हर घर तिरंगा के आयोजन के तहत आये तहसीलदार वाघमारे व उनके स्टाफ ने राशन ग्राहकों को अनाज बांटा और सभी को निशुल्क तिरंगा दिया साथ ही उपस्थित सभी नागरिकों से संवाद करते हुए सरकार के योजनाओकी जानकारी दी. तथा उनकी समस्याओं को समझा।उन्होंने राशन दुकानदार के उत्साह को यह कहते हुए दोगुना कर दिया कि राशन दुकानदार सरकार तथा नागरिकोके बीचकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है।*
*खाद्य आपूर्ति विभाग के भरत नांदोरे,अमोल खोरने, सुमन कराले, पवन पाचभावे, निखिल कापसे जैसे दुकानदारों के साथ राशन दुकानदार विनायक पाटिल, रामभाऊ दिवटे, विनोद अंतूरकर, नंदकिशोर पाटिल, दिवाकर बले, जगदीश करोकर, अनिल बोंन्दे,राजु खाटीक सहित अनेअ राशन दुकानदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।*