*वेकोली कामगारपर प्राणघातक हमला*

*वेकोली कामगारपर प्राणघातक हमला*

सावनेरः दि.18 अगस्त की श्याम करिब 8-00 बजे सावनेर वेकोली के शक्ती नगर मे दो लोगोने वेकोली कामगारका पर प्राणघातक हमला करणेकी घटना उजागर हुयी.गंभीर रुपसे जखमी कामगार पर नागपुरके नीजी अस्पताल मे ईलाज जारी है.*


*प्राप्त जानकारीके अनुसार शक्ती नगर 76/2 नीवासी वेकोली कामगार जीतेंद्र अशोक बरखडे अपने घरके सामने बैठा हुँआ था की अचानक आरोपी अमर गुप्ता व आशू छानेकर उसके पास आकर तुने हमारे युनियन की पर्ची क्यो नही कटाई इस बातपर उससे विवाद करणे लगे.इतनेमे खुदको युनियन नेता समझनेवाले अमर गुप्ता ने पीडित जितेंद्रको हाथ मुक्कोसे मारना शुरु करतेही ही दुसरे आरोपी आशू छानेकर ने पीडितपर लाठीया बरसाना शुरु कर दीया जीससे पीडत को हाथ,पैर तथा शरीरके अन्य हिस्सोमे गंभीर चोटे आई.कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनो आरोपी पिडीतको अगर तुने हमारे युनियन की पर्ची नही कटाई तो तुझे जानसे मारने तथा देख लेनेकी धमकीयां देते हुये फरार होनेमे कामयाब होगये.*

*गंभीर रुपसे घायल पीडित को उसके परिवारने तुरंत अस्पताल ले गये जहा पीडित की हालत गंभीर होणेसे उसे नागपुर के निजी अस्पताल रवाना कीया गया.*


*पीडितकी पत्नी रविता जितेंद्र बरखडे की शिकायत पर सावनेर थानेमे दोनो अपराधीयोके खिलाप धारा 326,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुळुक के मार्गदर्शनमे एएसआय अनिल तिवारी मामले की जाँच कर रहे है.अंतिमसमाचार लिखे जाने तक आरोपीयोको पोलीसने गिरप्तार नही कीया था.*

*युनियन का टिकट नही कटाने पर हुँआ हमला*

*कोल माईन हो या अन्य संस्थाये जहा कामगार काम करते है.वहा कामगारोके हीतमे कार्यरत अनेक कामगार संघटनाये कार्य करती है.और अधिकसे अधिक कामगार अपनी संघटनाके सदस्य बने या अधिक सदस्य बनानेकी होड सी लगी रहती है.लेकीन वेकोली सावनेर मे अपनी कामगार संघटनाके सदस्य बढोतरीके लीये इस प्रकारके खुनी संघर्षसे वेकोली कामगारोमे भयका वातावरण व्याप्त है.समय रहते अमर गुप्ता,आशू छानेकर जैसे छुटभैये कामगार नेताओपर नकेल नही कसी गयी तो स्थीती नियंत्रणसे बाहर जाकर बडे संघटीत हादसेको निमंत्रण दे सकती है.ऐसा कामगारोका मानना है.किसीभी संघटन की पर्ची काटना यह कामगारका स्वतंत्र अधिकार है.ईसपर कोईभी संघटना कामगारोसे जोर जबरदस्ती नही कर सकती.अभी तक टिकट कटवाने हेतू ऐसे जबरदस्ती तथा जानलेवा हाथापाई नही हुयी.यह हादसा क्या जबरन टिकट कटवानेके नये पर्वकी शुरुवात तो नही…?,या कामगारोमे भयका वातावरण निर्माण कर छुटभैय्ये नेता अपनी नेतागीरी चमकाकर अपनी दहशत निर्माण करणा चाहते है…?,ऐसे छुटभैये नेताओपर पोलीस कडी कारवाई कर पीडित को न्याय दीलाने तथा उक्त संघटनाये ऐसे गुंडाछाप छुटभैयोको संघटनके पदोपरसे निकाल फेकनेकी मांग वेकोली कामगारोने की है.*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …