*श्रावण धारा उत्सव संपन्न*

*श्रावण धारा उत्सव संपन्न*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः लोकरंग कलाश्रंगार गृह की ओर से राम गणेश गडकरी सभागृहमे “श्रावण धारा” उत्सव का सफल आयोजन कीया गया.

*दि.23 अगस्त शाम 5-00 बजसे आयोजित इस आयोजनमे श्रावण मासके हर त्योहार की विषेशतः तथा विविध कलागुणोको प्रदर्शित कीया गया.जीसमे राधाकृष्ण वेशभूषा,नु्त्य,शिवपींड,दहिहंडी,गायन,उखाणे,मटकी फोड आदी स्पर्धाओका आयोजनभी कीया गया जीसका उपस्थित महिला तथा बच्चोने सहभाग लेकर ईसे सफल बनाया.

इस अवसरपर विषेश अतिथी के रुपमे सौ.दर्शना मुसळकर उपस्थित थी आयोजनका संचालन आकाश बरवड ने कीया.इस आयोजनमे लोकरंग महिला कला मंच,लोकरंग युवा मंच व्दारा प्रस्तुत श्रावण मास के गीत तथा मंगलागौरी की प्रस्तुतीने सभी का मन मोह लीया.

*आयोजनमे सौ.ज्योती राऊत ने परिक्षक की भुमिका निभाई वही विजेताऐको आकर्षक ईनाम व प्रशस्तीपत्र देकर सन्मानित कीया गया.साथ ही परिवारका ध्यान रख सामाजिक कार्योमे सहभागी होकर परिवारका नाम रौशन करणेवाली महिलाओको सन्मानित कीया गया.आयोजन के सफलतार्थ मिनाक्षी गजभिये,सौ सुवर्णा भगत,योगीता घोरमारे,स्मीता ठाकरे,मोना बोरीकर,मु्णाली रेवतकर,सुनंदा जवाहर,संगीता डोंगरे,ममता पवार,अनिकेत ढाले,आदित्य ढाले,धिरज ठाकरे आदीने परिश्रम लीया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …