*पुराने विवाद के चलते हत्या*

*पुराने विवाद के चलते हत्या*

सावनेरः शहरके पहलेपार स्थीत झंडाचौकमे दि.6 सितंबर 2022 की रात करिब 11 बजे सर पर वार कर युवक की हत्या होनेसे सनसनी फैल गयी.


*प्राप्त जानकारीके अनुसार नरसिंह उर्फ भुरू बहाडे 46 झंडाचौक निवासीकी उसी क्षेत्रमे रहनेवाले अशोक किसानलाल नुसाते 55 का झंडाचौकमे शाब्दीक विवाद हुआँ.जीसके चलते आरोपी अशोकने अपने घरसे लोहेकी छन्नी नुमा राँड लेकर वापस घटनास्थल पहुचा उसे देख खुदको बचान हेतू मु्तक भुरू भागकर बबन माणिकराव नांदुरकरके घरमे पनाह ली जहापहुचकर आरोपीने सरपर भारी वस्तूसे वारकर उसे घटनास्थलपर ही ढेर कर दीया उसी अवस्थामे भुरूको प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सावनेर लाया गया जहा डॉक्टरोने उसे मु्त घोषित कर शवविच्छेदन हेतू रवाना कीया*


*मु्तक भुरु तथा अशोक दोनोही अवैधरुपसे शराब विक्रेता बताये जाते है.इसी अवैध व्यवसायके चलते उनमे तु तु मै मै होती रहती थी जीससे उनमे आपसी रंजीश थी.कींतू पीछले कुछ दिनोसे भुरूने यह अवैघ शराब का व्यवसाय छोड दुध का व्यवसाय शुरू कीया था.दबी आवाजमे ऐसा कहा जारहा है की.अशोकके अवैध शराब व्यवसाय पर होनेवाली कारवाई की जानकारी भुरू व्दारा देनेका शक आरोपी अशोक नुसते को था जिसका रुपांतर उक्त हादसे मे होनेकी बात कही जारही है.


*घटनाकी जानकारी सावनेर थानेदार मारुती मुळुकको चलतेही दलबलके साथ घटनास्थल पहुचकर स्थीती नियंत्रणमे कर एक आरोपी अतुल गेंदलाल नुसाते 21 को धर दबोचा वही घटनाका मुख्य आरोपी अशोक नुसाते भाग निकलनेमे कायमाब हो गया जीसे सावनेर पोलीस की अपराध शाखाने सुबह पकडनेमे कामयाबी पायी.


*अचानक हुयी इस घटनासे झंडाचौक परिसरमे शांतीपुर्व तनावका वातावरण बना हुआँ है.स्थीतीको नियंत्रणमे रखने हेतू राज्य सुरक्षा पोलीस दल तथा सावनेर पोलीसके आला अफसर घटनास्थलपर डटे हुँये है आगेकी कारवाई थानेदार मारुती मुळूकके मार्गदर्शनमे जारी है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …