*महावितरण कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन*
*एक्सप्रेस फीडर लाईन,अंडरग्राऊंन विद्युतीकरण कार्य शिध्रतासे पुर्ण करणे की मांग*
सावनेरः समाजसेवी तथा पुर्व नगरसेवक तुषार उमाटे के नेतृत्वमे एक शिष्टमंडलने महावितरण की कार्यकारी अभियंता दिपाली मांडेलवार को मीलकर शहरकी सबसे पुरानी सर्वोदय नगर पेयजल आपुर्ती पर एक्स्प्रेस फीडर शिध्रतासे लगाने की मांग का निवेदन देकर इस विषय सहीत अन्य विषयोपर विस्तृत चर्चा की*
*ज्ञात हो की नगर पालीका सावनेर की सर्वोदय नगर पाणी टाकीपर बार बार व्होल्टेज प्राब्लेम आनेसे पेयजल आपुर्ती प्रभावीत हो रही है.जीसका मुख्य कारण की महावितरण व्दारा बिजली आपुर्ती करणेवाली इस डीपीसे बस्तीमे अनेक कनेक्शन देणेसे उक्त डीपीसे (ट्रांन्सफारमर)पर अतिरिक्त लोड आनेसे पेयजल आपुर्तीहेतू उचीत दाब की बिजली नही मीलने से उक्त समस्या उभरकर आणेकी बात जानकारी कहते है.इसलीये शिध्रही उचित दाब का फीडर अत्यावश्यक होणेकी बात तुषार उमाटे तथा शिष्टमंडलने कही.वही हर की सडको तथा गली मोहल्लोमे भुमीगत बिजली तारे डालनेका कार्य पुरा हुये असरा बीत रहा है.फीर भी आधेसे अधिक कनेक्शन जोडे नही गये तथा शहरमे हुये इस भुमीगत बीजली कार्य हेतू खोदी गयी सडके जसकी तस रहनेसे रोजाना हादसोका सबब बन रहे है.उन्हे भी शिध्रतासे शुरू कर तथा खुदी सडकोपर काँक्रीटीकरण कर शहरके रास्ते पुर्वत बनाने की मांग निवेदन व्दारा की गयी.
*साथही उक्त मांगोकी प्रतिलीपी राज्यके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे को देकर उक्त जनसमस्याका निराकरण करणे की मांग की.इस अवसरपर भाजपा तालुका महामंत्री तुषार उमाटे,नरेंद्र ठाकुर,मनिष चित्तेवान,निखिल पोटभरे,निलकंठ खडसे,शंकर पारवे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे.*