*राष्ट्र नेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाडेका शुभारंभ* *योजनाओकी जानकारी तथा लाभ समाजके अंतिम व्यक्ती तक पहुचे – पुर्व मंत्री सुनील केदार

*राष्ट्र नेता से राष्ट्रपिता सेवा पखवाडेका शुभारंभ*

*योजनाओकी जानकारी तथा लाभ समाजके अंतिम व्यक्ती तक पहुचे – पुर्व मंत्री सुनील केदार

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः शासन व्दारा देशके पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के जन्मदीवस के अवसरपर राष्ट्र नेतासे राष्ट्रपिता सेवा पखवडा आयोजित कर तहसील कार्यालय,उपविभागीय कार्यालयात,नगर पालीका,नगर पंचायत,पंचायत समिती,स्वास्थ्य विभाग,कु्षी विभाग सहीत सभी शासकिय कार्यालयोमे इस सेवा पखवाडेके रुपमे पुर्व प्रलंबित तथा इस सेवा पखवाडेमे प्राप्त होणेवाले कार्याका यथाशिध्र निपटारा करणे हेतू सभी विभागोको सुचित कीया गया है.

*17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक चलनेवाले इस पखवाडे अंतर्गत तहसील कार्यालय सावनेर के प्रांगणमे क्षेत्रके विधायक तथा राज्यके पुर्व मंत्री सुनीलबाबू केदार की अध्यक्षता तथा उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,पुर्व नागपुर जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,शेषराव राहटे,पंचायत समिती सदस्य गोविंदा ठाकरे,राहुल तीवारी,सावनेर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,पुर्व नगर उपाध्यक्ष गोपाल घटे अदीकी प्रमुख उपस्थितीमे इस “राष्ट्र नेता से राष्ट्रपिता” सेवा पखवाडेका शुभारंभ पुर्व मंत्री सुनील केदार के हाथो कर.उपस्थित सेकडो लाभार्थीयोको नरेगा जाँब कार्ड,आयुष्यमान भारत कार्ड,दिव्यांगोको यु.डी.आय.डी. कार्ड,आधार लिंक कीये गये स्मार्ट वोटर आयडी,बिरसा मुंडा क्रुषी क्रांती योजना अंतर्गत कुँओकी मंजुरी,राशन कार्ड,जन्म-मु्त्यू प्रमाणपत्र आदी वितरत कर सरकार की हर योजनाओको जनजन तक पहुचानेकी संकल्पना पर खरे उतर समाजके अंतीम व्यक्तीतक सभी योजनाओका लाभ पहुचानेका संकल्प ईस अवसरपर लीया.

*इस अवसरपर अपने विचार रखते हुये पुर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा की जबतक अधिकारी,कर्मचारी और पदाधिकारी एकसाथ काम नही करेंगे तबतक हम समाजके अंतीम व्यक्तीतक हमारी योजना और उसका लाभ उनतक नही पहुचा पायेंगे.मुझे खुशी है की मेरे कार्यक्षेत्रका उपविभागीय तथा दोनो तहसीलोमे हम मीलकर काम कर रहे है जीससे हम हमारी जनतातक ये सब योजनाये पहुचानेमे कामयाब हो रहे है.इस नियोजनबद्ध कार्यकेलीये उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,तहसीलदार प्रताप वाघमारे,बीडीओ दिपक गरुड व उनके अधिनस्त अधिकारी कर्मचारी बधाईके पात्र है.इस सेवा पखवाडेमे हम अधिकसे अधिक लोगोको योजनाओका लाभ दिलानेमे सफल होंगे ऐसा विश्वास इस अवसरपर व्यक्त कीया.

*आयोजन का संचालन तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने तो प्रस्तावना उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे ने रखी वही आभार प्रदर्शन पंचायत समिती सावनेर के बीडीओ दिपक गरुड ने की ईस अवसरपर सावनेर नगर पालीका मुख्याधिकारी हर्षला राणे,नायब तहसिलदार विजय कोहळे,संदिप डाबेराव,मंडल अधिकारी राजेश वखारे,अन्न आपुर्ती विभागकी सौ.रघघाटे,रामदास झुंजर,प्रीती झाडे,चंद्रशेखर वानखेडे,स्वास्थ विभागके मधुकर सोनोने,डॉ.संदीप गुजर,पुर्व नगरसेवक लक्ष्मीकांत दिवटे,निलेश पटे,दिपक बसवार,युवा समाजसेवी मनोज बसवार,अश्विन कारोकार,चंदु कामदार आदी प्रमुखरुपसे उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …