*दिवाणी न्यायालय “वरिष्ठ स्तर” का शुभारंभ*

*दिवाणी न्यायालय “वरिष्ठ स्तर” का शुभारंभ*

 

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः दिवाणी व फौजदारी न्यायालय सावनेर की इमारतमे दि.24 सप्टेंबर 2022 को दिवाणी न्यायालय वरिष्ठ स्तर सावनेर जीला नागपुर का शुभारंभ मा.न्यायमूर्ती सुनिल बी शुक्रे,उच्च न्यायालय मुंबई,नागपुर खंडपीठ,नागपुर वरिष्ठ पालक न्यायमूर्ती नागपुर इनके हस्ते,उच्च न्यायालय मुंबई खंडपीठ व पालक न्यायमूर्ती मा.वाल्मिकी मेनेझेस,प्रमुख जिल्हा सत्र न्यायाधीश एस.बी.अग्रवाल,दिवाणी वरिष्ठ स्तर सावनेर न्यायाधीश मा.पी.पी.नायगावकर तथा क्षेत्रके विधायक व महाराष्ट्र राज्यके पुर्व मंत्री सुनिलबाबू केदार,सावनेर,कलमेश्वर के सभी न्यायाधीश,सावनेर कलमेश्वर बार असोसिएशनके पदाधिकारी अधिवक्ता तथा मान्यवरोकी प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न हुआँ.*


*उपस्थित मान्यवरोके हाथो दिप प्रज्वलन कर सावनेर शहरमे दिवाणी न्यायालय “वरिष्ठ स्तर”का वीधीवत शुभारंभ कीया गया.इस अवसरपर अपने प्रस्ताविकमे सावनेर बार असोसिएशनकी अध्यक्षा अँड् पल्लवीताई मुलमुले ने आयोजनमे पधारे मान्यवरोका आभार व्यक्त करते हुये बताये की सन 1921 मे स्थापीत सावनेर दिवाणी एंव फौजदारी न्यायालय आज अपने स्वर्णिम शतकीय वर्षमे कार्यरत है..और हमारे लीये यह गर्वका पल है की सौ वर्ष बाद यहा वरिष्ठ स्तर का दिवाणी न्यायालय का शुभारंभ हो रहा है.जीससे ग्रामीणोको काफी लाभ मीलेगा*


*वही क्षेत्रके विधायक तथा पुर्व मंत्री सुनिलबाबू केदारने अपने संबोधनमे कहा की मेरे कार्यक्षेत्रमे पीछले कई वर्षोसे वरिष्ठ स्तर के न्यायालयकी मांग उठती रही और आज उसी वरिष्ठ स्तरके न्यायालय का शुभारंभ मै अपनी आखोसे देख रहा हुँ.इसके लीये प्रयत्न करणेवाले सावनेर तथा कलमेश्वर बार असोसिएशनके सभी पदाधिकारीयोको अभिनंदन देते हुये पुर्व मंत्री केदार ने कहा की सावनेर बार असोसिएशन व्दारा दिवाणी व फौजदारी न्यायालय सावनेर तथा वरिष्ठ स्तरीय न्यायालय हेतू सर्वसुविधा युक्त प्रशस्त इमारत की मांग की है.जीसके प्रयास जारी है.राज्य सरकारसे इस वीषयमे पहल कर एक प्रशस्त इमारत का निर्माण जल्द कराने हेतू हर स्तर की मदत करणे की बात इस अवसर पर कही*


*तो वही आयोजन के प्रमुख अतीथी न्यायमूर्ती मा.सुनिल बी शुक्रे तथा मा.न्यायमूर्ती मा.वाल्मिकी मेनेझेस ने अपने संबोधनमे कहा की देशकी न्याय व्यवस्थाको सुचारु रुपसे आगे बढाने तथा तय समयमे न्याय दीलाना हमारी प्राथमिकता है.जीससे देशके नागरिकोमे न्याय व्यवस्था के प्रती जागरूकता रहे.*

*आयोजन का संचालन अँड्.शैलेश जैन ने ता आभार सावनेर तालुका बार असोसिएशनके उपाध्यक्ष अँड् चंद्रकांत पीसे ने माना.आयोजन के सफलतार्थ अँड्.मनोज खंगारे,अँड्.श्रीकांत पांडे,अँड्.भोजराज सोनकुसरे,अँड् शर्मा,अँड्.अरविंद लोधी,अँड् चंद्रशेखर बरेठीया,अँड् ठाकरे,अँड्,गायधने,अँड्.बनाईत,अँड्.अरुण निंबाळकर,अँड्.भुपेन्द्र पुरे,अँड् मनीष गुडधे पाटील,अँड् प्रदिप सारवे,अँड् रामु धोटे,अँड् काळे,अँड् तुर्के,अँड् माहेश्वरी आदीने परिश्रम लीया*

Check Also

*आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत फाँसी दो।*

🔊 Listen to this *आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत …