*दांडी यात्रा व सत्कार समारंभ*
सावनेरः आझादीकी 75 वी सालगीराह तथा राष्ट्रपीता महात्मा गांधीकी जयंती के अवसरपर हर वर्षकी तरह इसवर्ष भी समाजसेवी गोपाल घटे द्वारा भव्य दांडी यात्रा तथा विविध क्षेत्रोके ख्यातीतम समाजसेवीयोका सत्कार आयोजित कीया.
*दि.2 अक्टूबर 2022 को संपन्न होनेवाले इस भव्य दांडी यात्रा तथा सत्कार समारंभ के साथ ही महाराष्ट्र भुषण प्रबोधनकार पीळगावकर प्रती इंदुरीकर महाराज के कीर्तन का आयोजन कु्ष्णा काँम्पलेक्स परीसरमे कीया गया है.*
*राष्ट्रपीता महात्मा गांधी की जयंती पर होणेवाले इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता क्षेत्रके विधायक तथा महाराष्ट्र राज्यके पुर्व पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार तो प्रमुख उपस्थितीमे मा.अभिजित वंजारी विधायक,मा.मनोहर कुंभारे पुर्व जील्हापरिषद उपाध्यक्ष नागपुर ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वीजय घटे,शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,सचिव विजय बसवार,वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत पांडे आदीकी उपस्थितीमे संपन्न होनेवाले दांडी यात्रा,सत्कार समारंभ तथा महाराष्ट्र भुषण प्रबोधनकार पिळगावकर प्रती इंदुरीकर महाराज के कीर्तनका ज्यादे ज्यादे लोग लाभ ले ऐसी वीनंती समाजसेवी तथा पुर्व नगरउपाध्यक्ष गोपाल घटे व सामाजिक कार्यकर्ता सौ.वैशालीताई घटे ने की है*