*कब होगी सावनेर शहर की सड़कें मवेशी मुक्त*
*आखिर नगर प्रशासन मौन क्यों….! ; या किसी बड़े दुर्घटनाओं होने के इंतेज़ार में*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः शहर की सडकोपर आवारा पशु,मवेशीया तथा कुत्तोके आतंकसे हलाकान हो चुके शहरवासी नगर प्रशासनसे अब पुछने लगे है की कब होगी शहरकी सड़के मवेशी मुक्त.
*हादसोका सबब बन शहरकी सडकोपर मुक्त संचार करते आवारा पशुओकी संख्या दिनब दिन बढनेसे सडक हादसोकी संख्या दिनब दीन बढने लगी है.नगर प्रशासन को अनेको सामाजिक कार्यकर्ते तथा सामाजिक संस्थाओने अनेको अर्जीया देनेपर भी नगर प्रशासन इसकी सुध नही ले रहा.जीससे शहरकी सडकोपर छोटे मोटे हादसोमे लोगोको अपने हातपैर तुडवानेको मजबुर होना पड रहा है.
आखिर नगर प्रशासन मौन क्यों….! ; या किसी बड़े दुर्घटनाओं होने के इंतेज़ार में*
*वही नगर प्रशासन के लचर रवैय्येमे कोई सुधारणा होणे के बजाय स्थीती और बिगडती जारही है.जीससे रहगीरोको वाहन चलाना या यु कहे की पैदल चलना मुश्किल हो रहा है.समय रहते नगर प्रशासनने कोई ठोस कदम न उठाये तो रोजाना होनेवाले ये छोटे मोटे हादसे कीसीके जान पर आनेकी संभावना को नकारा नही जासकता*