*अवैध-गौण खनिज का उत्खनन ; जांच की मांग*
*बीना रॉयल्टी गौण खनिज उत्खनन पडेगा महंगा!*
*रॉयल्टी चुकाऐ बीना तथा बिना मंजुरी के गौण खनिज उत्खनन की गई है, तो संबंधितो पर हो कार्यवाही की मांग.!*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – रॉयल्टी के बीना भुगतान के ही राऊलगांव क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यों तहत नीजी विस्फोटक कंपनी के सीमा क्षेत्र के ओर जाने वाले मार्ग पर गौण खनिजों का बिना मंजूरी से उपयोग किये जाने की जानकारी के आधारपर राउल गांव (तालुका-कटोल) के समिपस्थ राउल गांव से बाजारगांव को जोड़ने वाली सड़क को जोडने वाले राज्य मार्ग से बारूद उत्पादन करने वाली कंपनी के ओर जानेवाली मार्ग निर्माण के लिये उपयोग में लाया गया पत्थर -मुरूम-मिट्टी का बिना रायलटी भरे ही इस्तेमाल किया गया है।
उपयोग किये गये पत्थर-मुरम एवं मिट्टी के खनन राजस्व तथा वन के समिपस्थ क्षेत्र से किये जाने की जानकारी मिली है.राऊलगांव में स्थापित विस्फोटक निर्माण कम्पनी के ओर ज़नेवाले मार्ग पर बिना स्वामित्व शुल्क (रॉयल्टी) दिये सड़क निर्माण हेतु बिना अनुमति गौण खनिजों के खनन के लिये जबाबदार व्यक्ति-अधिकारी,पदाधिकारी तथा संबंधितों की जांच करवाऐ़ं तथा दोषीयों पर कार्यवाही की मांग की गयी है।
राऊलगांव-बाजारगाव को जोडने वाली प्राथमिक सड़क निर्माण के लिए गौण खनिज के अवैध उत्खनन के जांच के लिये कोंढाली/मेटपंजारा के-मंडल अधिकारी-/, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोंढाली एवं राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार कोंढाली तथा तहसीलदार काटोल साथ-साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी कोंढाली एवं ग्राम सचिव से गौण खनिजों के खनन एवं उपयोग की अनुमति के जांच के मांग के लिये वन, लोक निर्माण, राजस्व विभागों को सोशल मीडिया के माध्यम से संयुक्त जांच की मांग कि ग़यी है.
इस विषय पर (एस बी एल) बारूद तथा विस्फोट साहित्य निर्माण कंपनी के अधिकारी से कंपनी क्षेत्र के ओर ज़नेवाले मार्ग निर्माण क्षेत्र के विषयावर जानकारी के लिये संपर्क किया गया तब संबंधित अधिकारी ने बताया की अभी मिटिंग शुरू है कह कर मिलने से तथा बात करने मनाकर भ्रमणध्वनी बंद कर दी.
इस विषय पर राऊलगांव के ग्राम सचीव भोतमांगे से पुंछने पर बताया की यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा नही किया गया है.
इस विषय पर काटोल के ए बी डी ओ संजय पाटील से पुंछने पर बताया की राऊलगांव के ग्राम सचीव को जांच करने के निर्देश देने की जानकारी दी.
इस विषय पर काटोल तहसीलदार अजय चरडे से पुंछने पर बताया की राउलगांव क्षेत्र मे मुरूम -पत्थर के उत्खनन तथा परिवहन के जांच के लिये नायब तहसीलदार भगवत पाटील तथा आर आय मेटपांजरा को मुरूम उत्खनन के जांच के आदेश दिये गये है.यह जानकारी तहसीलदार द्वारा दी गयी.