*ह्रदयगती रुकने से युवा वकील की मौत*
सावनेरः शहरके उदयमान युवा वकील हेमराज दुलीचंद तुर्के की ह्रदयगती रुकनेसे अचानक दुखदः निधन हो गया.
*सावनेर न्यायालय मे वकालत का पेशा कर अपने परिवारका उदरनिर्वाह कर रहे मीलनसार स्वभावके युवा अधिवक्ता दि.10 जनवरी 2023 को न्यायालयीन कार्य हेतू काटोल न्यायालय गये थे जहा दोपहर करिब 12 बजेके लगभग सीनेमे दर्द उठा और कुछ समझने से पहले ही उन्हे अचानक दर्द बढकर ह्रदयघात हुयाँ.उन्हे वहासे एँम्बुलेंन्स व्दारा नागपुर के स्पंदन हाँस्पीटल लाया गया जहा जाँचके दौरान डाँक्टरोने मु्त घोषित कीया.*
*कुछ घंटो पहले अपने साथ उपस्थित युवा अधिवक्ता हेमराज तुर्के के आकस्मिक निधनकी खबर सावनेर न्यायालय पहुचते ही सभी अधिवक्ताओमे शोककी लहर व्याप्त
एक युवा तथा होनहार अधिवक्ता के निधनपर सावनेर बार असोसिएशने शोक प्रकट कीया.*
*मु्तक अधिवक्ता हेमराज तुर्के के पार्थिव पर दि.11 जनवरी को राम गणेश गडकरी स्मशानभूमीमे अंतिम संस्कार कीये जाने की बात परिजनो ने बताई*