*ताज आनंदाश्रम मे कल भव्य मेले का आयोजन*
*सावनेर तहसील के सावंगी में प्रार्थना मोहत्सव और जनमोत्स्व समारोह*
*उमडेगा भक्तो का जनसैलाब ; सुरक्षा व भव्य मेले की सारी तयारी जोरो से*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर – आगमी 15 जनवरी को मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर सावंगी स्थीत श्री ताज आनंदाश्रम में ब्रह्मलीन परम् पूजनीय भैय्याजी महाराज का जनमोत्स्व समोरह का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर “अध्यात्मपर प्रार्थना स्रोत”पर ह.भ.प. श्री एकनाथजी गौळकर महाराज (आळंधी) इनका प्रवचन का आयोजन रखा गया है।*
*सुफी संत बाबा ताजुद्दीन औलीया,शफी बाबा,संत गाडगे महाराज, अनुसया माता आदी की उपस्थिती से पावन ताज आश्रम सावंगी मे मकर संक्रात के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेले मे नागपूर, छिंदवाडा जीले के साथ साथ संपूर्ण विदर्भ से भक्तो का तांता लगा रहता है , संपूर्ण गाव को मेले का स्वरूप प्राप्त हो जाता है.आश्रम मे आनेवाले सभी भक्तो की खानपान व निवास व महाप्रसाद की व्यवस्था श्रीमती शालिनीताई बुधोलीया तथा आश्रम की अध्यक्षा सौ वु्षाली निर्मल मुदगल के मार्गदर्शन मे मेला समीती व्दारा की जाती है…*