*सावनेर में भीमा कोरेगांव युद्ध के 500 वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि*
सावनेर – अखिल भारतीय समता सैनिक दल सावनेर की ओर से मंगलवार को भीमा कोरेगांव युद्ध स्मृति रैली व शौर्य शाहीरी दिन मनाया गया। दि• 10 जनवरी 2023 को प्रातः 10.00 बजे लुम्बिनी बौद्ध विहार वार्ड क्र. 17 तारीख को सावनेर में ध्वजारोहण किया गया। बाद में 11 बजे सेनापति दादारावजी तागड़े व समता सैनिक दल के जवानों व नागरिकों ने पारंपरिक वेश-भूषा में रैली में भाग लिया। मानवंदना रैली सावनेर में मुख्य मार्ग पर बाजार चौक बुद्ध विहार, होली चौक, गडकरी चौक, डाकघर, पंचशील बुद्ध विहार, खापा चौक, गांधी चौक से बस स्टॉप तक डॉ. बाबासाहेब की प्रतिमा के पास संपन्न हुई। शौर्य शाही दिवस के अवसर पर दोपहर 12.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आदर्श कविमंडल नागपुर जिला द्वारा भजन कार्यक्रम एवं गायन कार्यक्रम लुम्बिनी बौद्ध विहार पहलेपार सावनेर में आयोजित किया गया। तत्पश्चात शाम 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक स्वर्गीय उज्ज्वलकुमारजी बागड़े की स्मृति में बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री विनोदकुमार वासुदेवरावजी बागड़े, बिपिनजी बागड़े, रौनक उज्ज्वलकुमारजी बागड़े ने किया। मोनेश बागड़े, गणेश बोरकर, नत्थूजी तागड़े, अमित झोडापे, नितिन गोलाईत, दीपकजी बागडे, अशोकजी डोंगरे, अमित गजभिये, राजेश सोमकुवर, गौतम बागडे, धर्मेंद्र जतपेले (टाइगर), सचिन देशभ्रतार, बंटी जमगड़े, श्रीमती अर्पणाताई बागडे, श्रीमती. भावनाताई बागडे, श्रीमती. पुष्पाताई बागडे, श्रीमती वंदनाबाई थुल, कविताताई मेंढे, नमिता बागडे, इंदिराबाई झोडापे ने कड़ी मेहनत की।