*ताज आनंदाश्रममे भव्य मेलेका सफल आयोजन* *सावनेर तहसील के सावंगी में ब्रम्हलीन प.पू.भैय्याजी महाराज का 113 वा जन्मोत्सव तथा 59वा प्रार्थना मोहत्सव समारोह हजारो अनुयायीयोकी उपस्थितीमे संपन्न* *उमडा भक्तो का जनसैलाब…*

*ताज आनंदाश्रममे भव्य मेलेका सफल आयोजन*

*सावनेर तहसील के सावंगी में ब्रम्हलीन प.पू.भैय्याजी महाराज का 113 वा जन्मोत्सव तथा 59वा प्रार्थना मोहत्सव समारोह हजारो अनुयायीयोकी उपस्थितीमे संपन्न*

*उमडा भक्तो का जनसैलाब…*

सावनेर-15 जनवरी को मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर सावंगी स्थीत श्री ताज आनंदाश्रम में ब्रह्मलीन परम् पूजनीय भैय्याजी महाराज का जनमोत्स्व समोरह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “अध्यात्मपर प्रार्थना स्रोत”पर ह.भ.प. श्री एकनाथजी गौळकर महाराज (आळंदी ) इनका प्रवचन का आयोजन कीया गया ।*

*सुफी संत बाबा ताजुद्दीन औलीया,शफी बाबा,संत गाडगे महाराज, अनुसया माता आदी की उपस्थिती से पावन ताज आश्रम सावंगी मे मकर संक्रात के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेले मे नागपूर, छिंदवाडा जीले के साथ साथ संपूर्ण विदर्भ से भक्तो का तांता लगा रहता है संपूर्ण गाव को मेले का स्वरूप प्राप्त हो जाता है.आश्रम मे आनेवाले सभी भक्तो की खानपान व निवास व महाप्रसाद की व्यवस्था श्रीमती शालिनीताई बुधोलीया तथा आश्रम की अध्यक्षा सौ वु्षाली निर्मल मुदगल के मार्गदर्शन मे मेला समीती व्दारा कीया गया..*


*यह पहला अवसर था जब ब्रम्हलीन भैय्याजी महाराज के जेष्ठ पुत्र तथा ताज आनंदाआश्रम के संस्थापक दामोदर उपाख्य बाबासाहेब बुधोलीया की अनुपस्थितमे स्व. बाबासाहेब बुधोलीया की भार्या श्रीमती शालीनीताई दामोधर बुधोलीया,संस्थाकी अध्यक्षा वु्षाली मुदगल,संस्थाके विश्वस्त निर्मल मदगल,सोमकांत बंदे,मु्नाली बंदे आदीपर इस भव्य मेलेको सफल बनानेकी जवाबदारी थी.लेकीन दाजी महाराज के आशिर्वाद से यह भव्य आयोजन सफल हुयाँ*


*इस अवसरपर आळंदी के वरिष्ठ प्रवचनकार हभप एकनाथ गौळकर महाराज के मुखवानीसे भैय्याजी महाराज व्दारा रचित प्रार्थना स्त्रोत्र पर प्रवचन का हजारो अनुयायीयो ने लाभ लेकर अपना जीवन सार्थक बनाने की प्रेरणा पाई.*


*वही इस आयोजनमे दुर-दराजसे पहुचे अनुयायी तथा भक्तगणोके लीये भव्य महाप्रसाद का आयोजन ताज आनंदाश्रम द्वारा कीया गया.इस भव्य यात्रा आयोजनमे सावनेर थानेदार मारुती मुळक के मार्गदर्शन तथा एपीआय निशांत फुलेकर के नेतृत्वमे चोख पोलीस बंदोबस्त तो वही राम गणेश गडकरी महाविद्यालयके एनएसएस के लगभग 50 छात्र छात्राओने अपनी सेवाये देकर आयोजनको सफल बनानेमे अहम भुमिका निभाई.*

*इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन के सफलतार्थ ताज आनंदाश्रमके समर दंदे,प्रणाली दंदे,पवन जामदार,रुपाली जामदार आदी सहीत गजु माजर,अजय मदनकर,सचिन तरुडकर,भुषण सवाईकर, उमाकांत लाडेकर, शिवानी लाडेकर,सचिन अलघरे,बाबुराव गायकवाड,विठ्ठल जोगी,अशोक चाचनकर,श्रीपाद जोशी,मीलींद जोशी आदीने परिश्रम लीया*


*इस अवसरपर धार्मिक तथा अध्यात्मिक क्षेत्रमे कार्यरत महानुभाव तथा पत्रकार भाईयोका शाल श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित कीया*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …