*पुरानी पेन्शन योजना लागू करो*
*उपविभागीय कार्यालय,तहसील कार्यालय,नगर परिषद,पंचायत समीती,स्कुल काँलोज,स्वास्थ विभाग आदी कर्मचारी आजसे अनिश्चितकाल के लीये कामबंद आदोलन पर*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागु कि जाये इस मांग को लेकर राज्य कर्मचारी तथा अनेकों संगठन के कर्मचारी हड़ताल पर जानासे कार्यलयीन कामकाज प्रभावित होनेसे अभिभावकों परेशानीका सामना करना पड रहा है.अगर यह आंदोलन ऐसेही आगे चलता रहा तो जनसामान्योको काफी कठणाईयोका सामना करणा पड सकता है*
*इस आंदोलन का असर सावनेर शहर के वरिष्ठ स्तर तथा कनिष्ठ स्तर न्यायालय के साथ ही उपविभागीय अधिकारी कार्यालय,तहसील कार्यालय,नगर पालीका,पंचायत समीती,ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र,भालेराव हायस्कूल आदी स्थानोपर सुबह 10 बजेसे “एक ही मिशन पुरानी पेंशन” का नारा देते हुये अपने अपने कार्यालयोके प्रांगण में राज्य सरकारी कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन में शामिल हुए तो न्यायालय,स्वास्थ जैसे अनेक कार्यालयोमे लाक्षणिक आंदोलन कर काले फीते लगाकर महाराष्ट्र सरकारके खीलाप अपना रोष व्यक्त कर कुछ कर्मचारी अपनी सेवाये भी देते दिखाई दीये*
*कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन कर इस राज्यवयापी आंदोलन को समर्थन देते हुए और उसमें शामिल होते हुए अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है.वही राज्य सरकार अपने अडीयल रवैय्ये से टससे मस होती नही दिखाई पड रही है.*
*कर्मचारियों का कहना है की पुरानी पेन्शन मांग सरकार से की है जिसमें पुरानी पेंशन लागू करें जिससे सेवानिवृत्तीके बादके दिनों में उन्हें सहारा मिल सके.*
*इसलिए इस पेंशन को सरकार ने तुरंत लागू कर कर्मचारियों के भविष्य का विचार करना जरूरी है । मध्य प्रदेश तथा अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन लागू की गई है. मगर महाराष्ट्र सरकार राज्य कर्मचारियों को पेंशन देने में आनाकानी कर राज्य कर्मचारियों को परेशान कर रही है। पेंशन के मामले में राज्य सरकार उदासीनता दिखा रही है। बार-बार राज्य कर्मचारियों ने राज्य सरकार को इस बारे में अवगत कराया राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करने के लिए मोर्चा आंदोलन भी किए गए। लेकिन राज्य सरकार इस और ध्यान देने सै आज आखिरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों ने राज्यव्यापी आंदोलन में शामिल होकर पूरी तरह से काम बंद आंदोलन किया है ।इस तरह से दबाव बनाकर पेंशन लागू करने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारी की ओर से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा* ।
*आने वाले दिनों में अगर इसी तरह आंदोलन की परिस्थिति बनी रही तो स्थानीय स्तर पर होने वाले काम काज पर बुरा असर दिखाई देगा इस तरह की परिस्थिति पहले दिन दिखाई दे रही है । राज्य सरकार से राज्य कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन लागू हो इसीलिए आजसे तिव्र आंदोलनका कदम उठा चुकी है.अगर इसी तरह हड़ताल सुरु रही तो अनेकों योजना के कामकाज पूरी तरह से बन्द पड़ने के आसार हड़तालके पहले दिन से ही दिखाई देने लगा है.*
*आजसे शुरु इस आंदोलनमे नगर परिषद सावनेर मे महाराष्ट्र राज्य नगर परिषद /नगर पंचायत/संवर्ग कर्मचारी संघटना व्दारा नागपूर जिल्हा अध्यक्ष धिरज देशमुख के मार्गदर्शन तथा नगर परिषद सावनेर चे संघटना अध्यक्ष,मधुकर लोही के नेतृत्वमे ,उपाध्यक्ष गयाचरण हजारे,पंकज छेनिया,दिनेश बुधे,संजय वाघमारे,निशान्त धुर्वे,जयंत वानखडे,योगेश वानखडे,अमोल कांबळे,प्रदीप गवई,प्रशांत बोबडे,प्रति मेंढे,प्रसाद कोरमकर, नीलिमा लीडर,त्रिवेणी वागमारे,शामसुंदर समुन्द्रे,निलेश नकाशे समस्त सफाई कर्मचारी सहभागी थे.वही उपविभागीय तथा तहसील कार्यालय प्रांगणमे आनंद शेंडे,सुरेश कामाने लघु टंकलेखक, दिलीप खेडकर महसूल सहाय्यक, सुजित आडे महसूल सहायक,निकेश गंगारे महसूल सहायक, श्री प्रमोद चौधरी ,अनिल भोसले भारत नांदूर दहिवाले अनिता दिवटे शिपाई बाळू मोरे अमोल खोरणे कामिनी सोनवणे सुशांत बोरकर आदी कर्मचारी आंदोलनमे डटे रहे.वही भालेराव हायस्कूल तथा ज्युनिअर काँलेजके सभी शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारीयोने गेटपर धरना दीया वही वरिष्ठ व कनिष्ठ स्तर न्यायालय सावनेर मे कर्मचारीयोने काले फीते लगाकर काम कर अपना विरोध दर्शाया*