*अध्यात्मिक गुरु राजकुमार बसवार द्वारा ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मेडिकल साहित्य भेट*
सावनेरः राज राजेश्वरी आश्रम परसोडी के तत्वाधान में परसोडी स्थित आश्रम मे एक कार्यक्रम दौरान सावनेर के प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केंद्र सावनेर को गुरुजी राजकुमार बसवार द्वारा वहा की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसलिए वाटर कुलर, पीपीई कीट, बेंच,सलाईन स्टँड्,स्टेथेस्कोप,कुलर, बेडपँन,कुर्सीयाँ आदी साहित्य का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रुपसे सावनेर उपविभागके उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,जिला परिषद के उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्रकी प्रपाठक डॉ.मंजुषा ढोबळे,अँड्.शैलेज जैन,सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघके अध्यक्ष किशोर ढुंढेले,सचिव लक्ष्मीकांत दिवटे,डॉ.संदीप गुजर आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे*
*ग्रामीण स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र की प्रपाठक डाँ.मंजुषा ढोबळे तथा,डॉ. संदीप गुजर ने गुरुजी से विनंती की थी की ग्रामीण भाग के कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में कुछ अत्यावश्यक साहित्य की आवश्यकता है गुरु जी ने वह विनती स्वीकार कर सावनेर स्वास्थ्य केंद्र को वहां के मेडिकल ऑफिसर द्वारा बताए गए साहित्य उपलब्ध कराकर अपने सामाजिक दाईत्वका परिचय दीया*
*आयोजनमे उपस्थित मान्यवरोने राज राजेश्वरी आश्रम के गुरुवर्य तथा गुरुमाता व्दारा ग्रामीण भाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को किए गए इस मदद कार्य की दिल से सराहना की और गुरु जी राजकुमार बसवार तथा गुरु मां दीप्ति बसवार इनका शुक्रिया अदा किया वही उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रेने कहा की इस कार्य का मै गवाह हुँ की यह आश्रम तथा गुरुजी सदैव जनकल्याण हेतू तत्पर रहते है.यह मेरा तीसरा अवसर है इसे लेकर मै बहुत अभिभूत हु और तीसरी लहर में जो शासन द्वारा पूर्व तैयारी की जा रही थी उस समय भी ग्रामीण भाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इस आश्रमसे मीली मदद से बहुत सहायता मिलने की बात कही कार्यक्रम का संचालन डोमासाव सावजी ने किया कार्यक्रम की प्रस्तावना एडवोकेट शैलेश जैन ने की तथा आभार प्रदर्शन गुरुमाऊली दिप्ती बसवार ने किया इस अवसर पर गुरुजी राजकुमार बसवार ने कहा की आगे भी कुछ मदद की आवश्यकता हो तो वे जरुर मदत करेंगे. एक दुसरे के सहयोगके बीना ये जीवन नही चलता मै इश्वरका शुक्रगुजार हुँ की उसने मुझे इस लायक बनाया की मै समाजके लीये कुछ करु.
* इसअवसर पर डॉ. मंजुषा ढोबळे , प्रपाठक, ग्रामिण आरोग्य प्रशिक्षण केंद्र, सावनेर ने उनके स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्रको उपयोगी साहित्य उपलब्ध करा देणेपर गुरुजी व गुरुमाऊली का आभार माना इस अवसरपर समाजसेवी श्रीजय देशमुख,चंदु कामदार,ग्रामिण आरोग्य प्रशिक्षण केंद्र, सावनेर के निशा भाटी, स्वच्छता निरीक्षक,शैलेश टेकाम, गोमकाळेजी, राठोड,सुरजुसे,आंतरवासी छात्र निकिता पंडिलवार, सानिका पंचभाई, आयेशा पारेख,दीक्षा चहांदे गुरूजी के पुत्र कुमार शरभ बसवार,रामकुमार बसवार,वंदना बसवार उपस्थित थे*