*आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन*
*उन हत्यारों को तुरंत फाँसी दो।*
सावनेर: देश में पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता स्थित आरजी कर वैद्यकीय महाविद्यालय एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टरों के साथ हुए अनैतिक व्यवहार और अमानवीय हत्या की घटना पर पूरे देश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आज 17 अगस्त को देशभर के डॉक्टरों ने अपने क्लीनिक बंद कर अनेक सामाजिक संस्था, सामाजिक संगठन उनका समर्थन कर रास्तोपर उतरकर उक्त घटना का तीव्र निषेध कर घटना के दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर उन्हें फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं.*
*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में सावनेर आयएमए के अध्यक्ष डाॅ. विलास मानकर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व आईएमए अध्यक्ष विजय धोटे, डाॅ. कुष्णराव भगत, डॉ. विजय घाटे आदि के नेतृत्व में शहर के सभी डॉक्टर, पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पुतला चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।*
*दिन भर चलने वाले इस प्रतीकात्मक विरोध का समापन शाम को गांधी प्रतिमा से बाजार चौक, होली चौक, गड़करी चौक, बस स्टेशन आदि तक भव्य कैंडल मार्च निकालकर किया जाएगा।*
*इस आयोजन की सफलता के लिए आईएमए सावनेर के डॉ. स्मिता भूडे, डाॅ. शिवम पुन्यानी, डॉ. अमित बाहेती, डाॅ. निलेश कुंभारे, डॉ. उमेश जीवतोड़े, डॉ. आशीष चांडक, डॉ. प्रवीण चव्हाण सहित आईएमए सावनेर के सभी डॉक्टर और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं*
*वही आंदोलन स्थल सुबह सेही शहर के सभी डाँक्टर तथा समाजसेवी अधिकतर काले शर्ट,टिशर्ट पहनकर उपस्थित रह अपना विरोध दर्शा रहे है.इस एक दिवसीय आंदोलनमे आयएमए सावनेर के डॉ. विनोद बोकडे, डॉ.नाकाडे,डॉ.संदीप गुजर, डॉ.जोत्सना धोटे, डॉ. संगीता जैन, डॉ रेणुका चांडक, डॉ.मोनाली पोटोडे, डॉ सोनाली कुंभारे, डॉ अंकिता बाहेती,डॉ.पुजा जिवतोडे, डॉ.रश्मी भगत, डॉ.श्वेता चव्हाण, डॉ.स्वाती पुण्यानी,डॉ.प्रराज जैस्वाल, डॉ.अनुज जैन,डॉ.जयंत कडसकर,डॉ.महंत, डॉ.प्रशांत भगत, डॉ.नितीन पोटोडे, डॉ.अशोक घटे, डॉ.मयुर डोंगरे, डॉ. मरफी, डॉ.जयराज हाडके,डॉ.अजय मोंढे,डॉ.अशोक देशमुख, डॉ.करुणा बोकडे, डॉ.हेमंत पाटील, डॉ.मिनल डोंगरे सहीत शहर के सभी डॉक्टर तथा सामाजीक संस्थाओके पदाधिकारी, समाजसेवी बडी संख्यामे उपस्थीत थे*