*डॉ विनिशा ने किया परिवार का नाम रोशन*
*स्नातक की उपाधि प्राप्त कर सावनेर वासियोका मान बढ़ाया*
सावनेर : शहर के पूर्व नगराध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन जैस्वाल की पुत्री डाॅ. विनिशा को प्रवरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस अभिमत विद्यापीठ लोनी जिला अहमदनगर के 18वें स्नातक समारोह में महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल माननीय। सी.पी. राधाकृष्णन व्दारा एमबीबीएस की उपाधि प्रदान की गई*
*19 सितम्बर 2024 को मा. सी.पी. राधाकृष्णन राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार की अध्यक्षता में श्री राधाकृष्ण विखे पाटिल राजस्व, पशुपालन, डेयरी विकास मंत्री महाराष्ट्र सरकार, मा. सावजी ढोलकिया पद्मश्री पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता और अध्यक्ष ढोलकिया फाउंडेशन, माननीय डॉ. राजेंद्र विखे पाटिल कुलपती प्रवरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, मा.व्ही. एन मगरे कुलगुरू प्रवरा इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्सेस आदि की उपस्थिति में आयोजित 18वें स्नातक पदवीदान समारोह में। डॉ.विनिशा पवन जैस्वाल को डीग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।*
*अपनी मेहनत से सावनेर शहर का नाम रोशन करने वाले डाॅ. विनिशा जैस्वाल को राज्य के पूर्व मंत्री सुनीलबाबू केदार, रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्याम कुमार बर्वे, नागपुर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ताताई कोकरडे, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर ढुंडेले, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कटारे, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बसवार आदि ने उनके सफलताके लीये बधाई देकर डॉ. विनिशा जैस्वाल की सराहना कर उन्हे आगे की सफलता के लीये शुभकामनाऐ दी*
महाराष्ट्र न्यूज़ मिडिया की तरफ से डाॅ. विनिशा पवन जैस्वाल को हार्दिक बधाइयाँ