*भारी मतो से जीते डॉ. आशिषराव देशमुख*
*जीत होतेही घर जाकर लिया अपने पिताश्री रणजीतबाबू देशमुख के पैर छूकर और गले लगाकर आशीर्वाद*
मुख्य संपादक
सावनेरः महाराष्ट्र की हाँट सीट बनी सावनेर विधानसभा क्षेत्रसे भारतीय जनता पार्टीके प्रत्याशी डॉ आशिष देशमुख ने काँग्रेस प्रत्याशी अनुजाताई सुनील केदार को करिब 26401 मतोसे हराकर आखीकार सावनेर विधानसभा सीट सुनील केदार से छीनकर उकने तीस सालके राजनैतिक कीले को भेद दीया.*
*भाजपा प्रत्याशी डॉ. आशिष देशमुख तथा उनके कार्यकर्ताओने शुरुसे ही आक्रामक प्रचार शैली अपनाकर चुनाव प्रचारमे बढत बनायी रखी जो आखीरतक जारी रखी वही केदार समर्थक आखरीमे सुनील केदार व्दारा हर चुनाव की तरह इस चुनावमे भी कुछ चमत्कार की आशा लगाये बैठे थे.*
*इस करारी हारसे एक ओर काँग्रेसी खेमेमे मायुसी का माहौल है वही भाजपा कार्यकर्ताओमे जमकर जोश देखा जारहा है.*
*सावनेर विधानसभा की मतगणना औध्योगीक प्रशिक्षण केन्द्रमे सुबह 7-00 बजेसे शुरु हुयी जहा सर्वप्रथम पोस्टल बँँलेट की गणना की गयी. जीसमे भजापाके आशिष देशमुख ने बढत हासील की उसके बाद इव्हिएम की मतगणना शुरुवात की गयी जहा पहले राऊंड से ही आशिष देशमुख ने बढत बनायी जो अंतीम राऊंड तक जारी रही. सावनेर विधानसभा के सभी सर्कलसे उन्होने बढत बनायी रखी जो अंत तक जारी रही.*
*इस जीत से आशीष देशमुख ने 1995 मे अपने पिता रणजितबाबू देशमुख तथा 2009 मे खुद की हार का बदला सुनील केदार की पत्नी अनुजाताई केदार को हराकर पुरा कीया*
*जैसे जैसे आशिष देशमुख की बढत बढती गयी वैसे वैसे कार्यकरर्ता हाथ मे भाजपाके झंडे लेकर वारे कमल आगया कमल के नारे लगाकर आतिषबाजी कर विजय का जश्न मनाकर एक दुसरेको गुलाल लगाकर मिठाईया बटकर अपनी खुशीयोका इजहार करणे लगे*
*मतगणना पुरी होती ही विजयी प्रत्याशी डॉ. आशिष देशमुख ने भाजपा प्रचार कार्यालयसे भव्य विजयी जुलुस निकालकर शहर के मुख्य रास्तोसे भ्रमण करते हुये मतदाताओका आभार माना. इस अवसरपर मनोहर कुंभारे, रामराव मोवाडे, अँड् अरविंद लोधी, किशोर चौधरी, राजु भुजाडे, राजु घुगल, मंदार मंगले, निखिल पोटभरे, राजु कांबे, रविंद्र ठाकूर, बंटी महाजन, सोनु नवधिंगे सहीत सावनेर विधानसभा क्षेत्रके हजारो कार्यकर्ता प्रमुखतासे उपस्थित थे*
*डॉ. आशिष देशमुख 26401 मतोसे विजयी*
*सावनेर विधानसभा चुनाव 2024 मे प्रत्याशीयोको प्राप्त वोट*
*1) डॉ. आशिष देशमुख 119725*
*2) अनुजाताई केदार 93324*
*3) ताराबाई गौरकर बीएसपी 2263*
*4) अजय सहारे वंचित 2152*
*5) पंकज घाटोडे निर्दलीय 1037*
*6) दिवाकर कडु निर्दलीय 815*
*7) गजानन भिंगारे निर्दलीय 758*
*8) आशिष देशमुख निर्दलीय 735*
*9) नोटा 633*
*10) अमोल रणजित देशमुख निर्दलीय 567*
*11) अनिल बोडाखे निर्दलीय 355*
*12) घनश्याम निखाडे नवनिर्माण सेना 219*
*13) प्रणय चांदेकर प्रहार जनशक्ती 161*
*14) भिमराव डोंगरे रिपब्लिकन आँफ इंडिया 154*
*15) राजेश श्रीखंडे जनहित लोकशाही 120*
*16) अँड् प्रदिप सोमकुवर भारतीय युवा जन एकता 103*
*17) संजय मनोडीया अपनी प्रजापती पार्टी 96*
*18) अशोक नानवटकर भिमसेना 80*
*19) भोजराज भुते राष्ट्र समर्पण पार्टी 77*