*विकास बुरडे पंचतत्व में विलीन*
*बेटी डॉ. शिवानी ने दी मुखाग्नि*
सावनेर: तालुका के खापा शहरके युवा सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी विकास बुरडे का अल्प बीमारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। 27 नवंबर की रात दुखद निधन हो गया।*
*उनका अंतिम संस्कार 28 नवंबर 2024 को दोपहर 1-00 बजे उनके निवास बाजार चौक खापा से शिवधाम श्मशान भुमी, खापामे किया गया।*
*वे एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ हर किसी की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे और उनकी अचानक मृत्यु से खापा शहर में शोककी लहर फैल गया। उनके अंतिम दर्शन और उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में परिवार के सदस्य ग्रामीण तथा शहरवासी शामिल हुए. अपने पीता के पार्थिवको बेटी डॉ शिवानी विकास बुरडे ने मुखाग्नी देकर समाज को नई दिशा देने का प्रयास कीया*
*इस अवसर पर डाॅ. अमोल देशमुख, प्रफुल्ल मोहिटे, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशोर धुंडेले, भारतीय जनता पार्टी सावनेर तालुका अध्यक्ष मंदार मंगले, पूर्व नगरसेवक मनोज कुहिटे, सावनेर शहर शिवसेना अध्यक्ष रामभाऊ घाटोड़े, खापा शहर के गणमान्य नागरिक और पूर्व नगर सेवक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। शोक संतप्त परिवार के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत विकास बुरडे की पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।*