*भव्य मँरेथान दौड संपन्न*
मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले
सावनेरः स्वामी विवेकानंदजी महाराज की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुपमे समुचे देश मे मनाकर स्वामीजी महाराज व्दारा देश को दीये उपदेश “अपने लक्ष प्राप्ती हेतू दौडो, अगर दौड नही सकते तो चलो और अगर चल नही सकते तो रेंगो” तब तक जब तक तु अपने लक्ष को पा नही लेते. इसी थीम पर आधारित मँरेथान स्पर्धा का आयोजन लाँयन्स क्लब सावनेर तथा कमांडो आर्मी अकँडमी व्दारा दि.12 जनवरी को कीया गया.इस मँरेथान दौडमे सेकडो युवक युवतीयोने सहभाग लेकर इसे सफल बनाया.
*शहरके गांधी चौक से लाँयन्स क्लब के अध्यक्ष अँड्.मनोज खंगारे, वरिष्ठ भाजपा नेता रामराव मोवाडे, शहर भजपा अध्यक्ष राजु घुगल,लाँयन्स क्लब सावनेरके डॉ. शिवम पुण्यानी, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष दिपक कटारे, दै. निर्भीड के संपादक पांडुरंग भोंगाडे आदीने हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा की शुरुवात की.
*इस अवसरपर लाँयन्स क्लब के वत्सल बांगरे, अँड्. अभिषेक मुलमुले, पीयुष झिंजुवाडीया, शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष दिलीप घटे, कमांडो आर्मी अकँडमी के संचालक पदाधिकारी आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे.*
*स्पर्धा मे प्रथम पुरस्कार रोहीत पटले (नागपुर)ग्याराह हजार एकसौ एक रुपया,द्वितीय पुरस्कार को विकास बीसने नागपुर को पाच हजार एक रुपया, त्रितीय पुरस्कार आवेश चव्हाण येवतमाल को दो हजार एक रुपया तथा प्रथम दस स्पर्धकोको प्रोत्साहनपर प्रत्यकी दो सौ रुपये व स्पर्धा पुर्ण करणेवाले सभी स्पर्धकोको दि. 19 जनवरी 2025 को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा राजस्व मंत्री महाराष्ट्र शासन चंद्रशेखर बावनकुळे, क्षेत्रके विधायक डॉ. आशिषबाबु देशमुख, नागपुर जिल्हापरिषद के पुर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे आदी मान्यवरो व्दारा नगरद पुरस्कार, स्मृतीचिन्ह तथा प्रशस्तीपत्र सन्मानित कर उनका हौसला बढाया.*
*आयोजन के सफलतार्थ लाँयन्स क्लब सावनेर के रुकेश मुसळे, प्रविण टोनपे, शशांक देशमुख, डॉ. स्वप्नील कांबे,शुभम बोंडे, रुपेश जिवतोडे, प्रविण नारेकर, मधुकर लोई आदीने परिश्रम लीये वही सावनेर तथा केलवद पोलीस स्टेशन के यातायात पोलीस अधिकारी कर्मचारी, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र केलवद,के स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी व पुण्यानी मल्टीस्पेशालिटी हाँस्पीटल सावनेर के डॉ. शिवम पुण्यानी व स्टाफने इस आयोजन मे अपनी निस्वार्थ सेवा देकर अपने सामाजिक दाईत्व का परिचय दीया*