*मूक बधिर विद्यालय की जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता सावनेर के खेल परिसर में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्ष प्रशांत डावले, केडी पवार कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. योगेश पाटिल, ताइक्वांडो कोच भाऊसाहेब गोटमारे और प्राचार्य कविता केलापुरे मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों के हाथों दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सात विद्यालयों के विद्यार्थियों की ओर से अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया गया। लड़कों के लिए सिंगल्स और लड़कियों के लिए डबल्स का आयोजन किया गया। एकल में अर्णव मेश्राम (मुकबधिर विद्यालय सावनेर) विजेता और अज़हर अहमद शकील अहमद (कल्याण मुकबधिर विद्यालय नागपुर) उपविजेता रहे। बालिका युगल प्रतियोगिता में कुमारी तृप्ति गोहद अरिका भंडारवार (मूकबधिर विद्यालय हुडकेश्वर नागपुर) विजेता रहीं, जबकि कुमारी चंचल साहू और तनुश्री कांबले (कल्याण मूकबधिर नागपुर) उपविजेता रहीं।
इस प्रकार खिलाड़ी कुशल विद्यार्थी बन गये। समापन कार्यक्रम स्कूल मैदान में संपन्न हुआ और विजेता खिलाड़ियों को संस्था के अध्यक्ष प्रशांत डावले प्रिंसिपल कविता केलापुरे मंगेश शनिवारे आदि ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। भाग लेने वाले प्रतियोगियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य कविता केलापुर ने खिलाड़ियों को बधाई दी। खेल शिक्षक संजय लुंगे ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि सुनील राठौड़ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्योति राऊत, विनोद घोलप, राजू दलाल, रमेश टेकमकवार, उत्तमराव चांदूरकर, ज्योति सावंत, धनंजय हेडाऊ, संगीता पिसे, जया काले और नंदा को धन्यवाद दिया। कांबले और अन्य ने कड़ी मेहनत की।