Breaking News

*सावनेर-कलमेश्वर पोलीस महा मैराथन 2025* *एक दौड जागरूकता के लिए*

*सावनेर-कलमेश्वर पोलीस महा मैराथन 2025*

*एक दौड जागरूकता के लिए*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः दिनांक 18/01/2025 को प्रातः 6.00 बजे से 11.00 बजे तक नगर परिषद क्रीडा ग्राउंड सावनेर, पर सावनेर कलमेश्वर पुलिस महामैराथन 2025 सावनेर अनुविभाग अंतर्गत जागरूकता हेतु मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण नागरिकों को जागरूक करने, साइबर क्राइम, महिला अपराध, डायल 112, डायल 1930, सड़क सुरक्षा, पुलिस अंकल/पुलिस दिदी, नशा निवारण, नये कानून और बच्चों को जागरूक करने के लिए किया गया है।*

*उक्त प्रतियोगिता में 1) 3 किमी – 13 वर्ष से कम आयु के लड़कों के लिए प्रथम हर्ष ढोबले 7000 रु., द्वितीय लक्ष पटेल 5000 रु., तृतीय नातिक बागमार 4000 रु. तथा लड़कियों में प्रथम श्रावणी लसंते 7000 रु., द्वितीय गार्गी सतकार 5000 रु. तृतीय जाणवी कतरमल रु. 4000 रुपये ,2) 3 किमी – पहले 50 वर्ष और उससे अधिक घनश्याम पद्मगिरवार को 7000 रुपये, द्वितीय चंदू भोंगाडे को 5000 रुपये, तृतीय नागोराव भोयर को 4000 रुपये और महिला श्रीमती शारदा भोयर को 7000 रुपये 3) 5 किमी-14 वर्ष और 17 वर्ष से कम प्रथम प्रणय उपासे को 11000 रुपये, द्वितीय प्रदुन्या खोड़े को 7000 रुपये, तृतीय आदित्य नागेश्वर को 7000 रुपये 5000, लड़कियाँ प्रथम जाणवी बावने 11000 रुपए, द्वितीय हिमांशी बावने 7000 रुपए, तृतीय मानसी काथोटे 5000 रुपए 4) 10 किमी. 18 वर्ष और उससे अधिक पुरुष प्रथम राजन यादव को 21000 रुपये, द्वितीय सौरव तिवारी को 15000 रुपये, तृतीय कुणाल वाघ को 10000 रुपये और महिला प्रथम प्राजक्ता गोडबोले को 21000 रुपये, द्वितीय रिया धोत्रे को 15000 रुपये, तृतीय मिताली भोयर को 10000 रुपये नकद पुरस्कार प्रतियोगियों को दिए गए।*

*आयोजित उक्त प्रतियोगिता जनजागरूकता लाने के लिए आयोजित की गई थी तथा जागरुकता के लिए मैदान में झंडे, पोस्टर लगाए गए थे। उक्त प्रतियोगिता में सावनेर,कलमेश्वर, केलावद, खापा क्षेत्र के खिलाड़ी एवं नागरिक भाग लेने एवं देखने आये थे।*

*प्रतियोगिता का शुभारंभ डाँ. आशीषबाबू देशमुख विधायक सावनेर विधानसभा क्षेत्र, श्री रमेश घुमल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागपुर ग्रामीण, श्री एस. आर.भरड दिवाणी न्यायाधीश सावनेर, श्री एस. के. सरदार दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर सावनेर, श्रीमती एन. वी रणधीर जस्टिस सावनेर, श्री आर.एल. राठौड़ न्यायमूर्ति कलमेश्वर, श्रीमती एस.एम. गाडे न्यायाधीश सावनेर, श्रीमती पूजा गायकवाड उप पुलिस अधीक्षक वित्तीय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण. श्री रवीन्द्र मानकर निरीक्षक पुलिस सायबर सेल, श्री अजय मानकर कल्याण शाखा, श्री ओमप्रकाश कोकाटे अपराध शाखा आये। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।*

*श्री अनिल म्हस्के सहायक पुलिस अधीक्षक एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी सावनेर प्रभाग सावनेर और श्री श्री उमेश पाटिल पुलिस निरीक्षक सावनेर, श्री मनोज कालबांडे पुलिस निरीक्षक कलमेश्वर, श्री विशाल गिरी पुलिस निरीक्षक खापा, श्री अनिल राऊत सपोनी केलवद पुलिस की मौजूदगी में व्यवस्था की गई*

Check Also

*दुखदः निधन – समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील व्यापारी नंदकुमार श्रावणजी बनसोड यांचे निधन*

🔊 Listen to this *दुखदः निधन*   *हितज्योती आधार फाऊंडेशनचे समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील …