*सावनेर में सीसीआई कपास खरीदी केंद्र प्रारंभ*
*विधायक डॉ. आशीषराव देशमुखकर पहलसे कपास उत्पादक किसानों को न्याय मिला।*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेर – तालुक में किसान बड़े पैमाने पर कपास की खेती करते हैं। यहां हजारों क्विंटल कपास का उत्पादन होता है. लेकिन यहां सरकार का सीसीआई सेंटर नहीं चलने से दलालों को कम कीमत पर कपास बेचना पड़ता है. इससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा था। सभी किसान पीड़ित थे। कई किसान क्षेत्र के विधायक डाॅ. आशीषराव देशमुख से सीसीआई केंद्र शुरू करने का अनुरोध किया गया। विधायक डॉ. आशीषराव देशमुख ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और सरकार के साथ उचित अनुवर्ती कार्रवाई के बाद सावनेर में सीसीआई केंद्र शुरू किया।
इस महत्वपूर्ण कार्य से समस्त किसानों में खुशी का माहौल है। विधायक डॉ. आशीषराव देशमुख ने खुद सीसीआई कपास खरीदी केंद्र का दौरा किया. भ्रमण के दौरान पूरे सीसीआई केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित लोगों को उचित निर्देश दिये गये। वहां उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि किसान अब अपना कपास उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा ऐसा मत इस अवसरपर व्यक्त कीया।