*जवाहरलाल नेहरू हायस्कूलमें गणतंत्र दिवस संपन्न*
मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले
सावनेर.- स्थानीय जवाहर लाल नेहरू उच्च विद्यालय में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर पलक संचालक एडवोकेट चन्द्रशेखर बरेठिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुश्री कमल बुरहान, प्राथमिक शाला प्रधानपाठक मनोहर बावनकुले, वरिष्ठ शिक्षक सुधाकर गजभिये उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव में विदर्भ स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली सत्रह वर्ष आयु वर्ग की टीम तथा यवतमाल टीम को हराकर तृतीय स्थान पर आने वाली 14 वर्ष आयु वर्ग की टीम को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच मंथन वैष्णव, हर्षल नारनवरे, वेदांत मालेकर संकेत स्तंबेकर रोहन शेम्बेकर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल शिक्षक योगेश बन ने अभिनंदन किया। जनता का राज्य स्थापित करने के लिए लोकतंत्र मजबूत होना चाहिए। एडवोकेट चन्द्रशेखर बरेठिया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की शिक्षा स्कूल-स्कूल विद्यार्थियों को दी जानी चाहिए। कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने परिपाठ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस एवं भारतीय संविधान पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन रीतेश झिले ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।*