*उत्साहसे मनाया गणतंत्र दिवस*

*उत्साहसे मनाया गणतंत्र दिवस*

सावनेरः गणतंत्र दिवस पर शहरकी जगनाडे पथ संस्था के पुर्व अध्यक्ष रमेश घटे के हाथो संस्थाके संचालक सदस्य प्रकाश बालपांडे,तेली समाज पंच कमेटीके सचिव जयंतराव पाटील, व्यापारी संघ सावनेर के उपाध्यक्ष राहुल बारई, युवा व्यवसायी पींन्टु अंतुरकर आदी मान्यवर तथा समाजबंधुओकी उपस्थितीमे ध्वजारोहण संपन्न हुआँ.


*इस अवसरपर जगनाडे पथ संस्था के पुर्व अध्यक्ष रमेश घटे ने कहा की ईस आझादी की हमने बहोत बडी कीमत चुकाई है. लाखो अमर शहदीने अपने प्राणोकी आहुतीया देकर इस भारत माताको आझादी दिलाई है. उन ह्रुतात्माओ की पावन स्मृतीयो तथा उनके आदर्श हमेशाही हमे मार्गदर्शन करते रहेंगे.ऐसे विचार व्यक्त कीये. ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित मान्यवर तथा समाजबांधवो व्दारा सामुहिक अल्पोहार का आस्वाद लीया.*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …