Breaking News

*पुरानी रंजीश के चलते गोली मारकर युवक की हत्या*

*पुरानी रंजीश के चलते गोली मारकर युवक की हत्या*

 

सावनेर ः तहसील के खापा थानाअंतर्गत के खापा शहरमे पुरानी रंजीश के चलते एक युवक ने अपने प्रतिद्वंदी युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.


*मृतक चेतन अशोक गागाटे (28) हनुमान घाट खापा तथा आरोपी अर्जुन शेषराव नीले (28 )खापा निवासी है.घटना 15 जून रविवार को 11:00 बजे के दरमियान बाजार चौक में घटित हुई.हत्या करणे के बाद आरोपी अर्जुन ने खुद खापा पुलिस स्टेशन में जाकर आत्म समर्पण कर दिया*


*घटनाकी खबर मिलते ही खापा के थानेदार विशाल गिरी सहकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.तब तक चेतन के परिजनों ने चेतन को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल नागपुर ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेतन को मृत्यु घोषित कर दिया.शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया.जानकारी के अनुसार चेतन और अर्जुन के बीच में कई वर्षों से दुश्मनी चली आ रही थी.इसीके चलते वर्ष पूर्व मंडई मेले में चेतन ने अर्जुन पर कातिलाना हमला किया था.जिसमें अर्जुन गंभीर जख्मी हुआ था जिसमें पुलिस ने चेतन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.समय के साथ दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती गई .घटना के दिन चेतन डॉक्टर बंसी तुमाने के क्लीनिक की गली से जा रहा था.तभी अर्जुन हाथ में पिस्टल (माउज़र) लेकर पहुंचा .चेतन को देखते ही अर्जुन ने उसे पर तीन फायर कर दिए.चेतन जमीन पर गिर गया.पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जमीन पर पड़ी पिस्तौल और कारतूस के तीन खाली खोखे जप्त किए.*
*नागपुर जिला ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धूमाल तथा उप विभागीय पुलिस अधिकारी सावनेर अनिल म्हस्के के ने घटनास्थल का मुआयना कर आगे की जाँच जारी की.*

Check Also

*दुखदः निधन – समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील व्यापारी नंदकुमार श्रावणजी बनसोड यांचे निधन*

🔊 Listen to this *दुखदः निधन*   *हितज्योती आधार फाऊंडेशनचे समाजसेवी हितेश बनसोड यांचे वडील …