Breaking News

*बेटी बहु ने दीया कांधा बेटे ने दी मुखाग्नी*

*बेटी बहु ने दीया कांधा बेटे ने दी मुखाग्नी*

सावनेर ः वरिष्ठ समाजसेवी हितज्योती आधार फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बनसोड के पीता वरिष्ठ व्यवसायी नंदकुमार बनसोड का कल शाम ह्रदयघात से आकस्मिक निधन हुआँ था. उनके पार्थीवपर अंतिम संस्कार दि.7 जुलई को राम गणेश गडकरी स्मशानभूमीमे संपन्न हुआँ जहा पुत्र हितेश बनसोड ने मुखाग्नी देकर अपना कर्तव्य निभाया.*


*वही सडक हादसेमे घायल, बेवारस, आनाथ, मनोरुग्ण, बेसहारा की मदत हेतु जाने जानेवाले हितज्योती आधार फाऊंडेशन के संस्थापक बनसोड परिवार की दोनो बेटीया व बहु ने समाज के सामने एक और आदर्श पेश करते हुये अपने पीता की अर्थी को खंदा देकर समाज को एक नयी दिशा दिखानेका प्रयास कीया.*

Check Also

*रेत माफिया, राजस्व विभाग, वन विभाग के अधिकारियों व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करें ; पत्रकार सुरेन्द्र नायक ने की मांग* *न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तयारी*

🔊 Listen to this *रेत माफिया, राजस्व विभाग, वन विभाग के अधिकारियों व अन्य के …