*ब्रेकिंग न्यूज़* –
*विजय बसवार का अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश*
मुख्य संपादक
*सावनेर: सावनेर तालुका में कांग्रेस के बड़े नेता और सुनील केदार के कट्टर समर्थक पूर्व नगरसेवक विजय बसवार आज कांग्रेस को राम राम करते हुए जय महाराष्ट्र का नारा लगाते हुए शिवसेना (शिंदे) पार्टी में शामिल हो गए।*
*विजय बसवार युवा अवस्था से ही सामाजिक, राजनीतिक और श्रमिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं और सावनेर क्षेत्र में एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। विजय बसवार को शिव सेना मे प्रवेश लेते ही उन्हे नागपुर जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और सावनेर विधानसभा क्षेत्र में शिव सेना पार्टी को बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।*
*विजय बसवार, 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ, पूर्व सांसद तथा विधायक कुपाल तुमाने और नागपुर जिला शिव सेना शिंदे समूह के पार्टी प्रमुख विनोद सतांगे, की प्रमुख उपस्थिती मे अपने कार्यकर्ता यादवराव मिरचे, अनिल भागवत, काजल मंगरुले, कैलास चावरे, दुर्वास लांजेवार, दीपक पेठिया, सतीश गभने, मंगेश बेलेकर, रोशन काले, नरेंद्र सातनकर, अशोक चिंधलोरे, महेंद्र वानखेड़े, समप गहुकर ,संदीप बंदे, अविनाश कडक, सुनील लिंगायत, पंकज आखरे, अनिल वानखेड़े, आकाश लेकुरवाले, रवींद्र निमकर, अमित कडक, किरण मंगरुले, गोपाल कछवाह, रमेश डांगरे, सुरेश कापसे, भूषण गायधने, भीमराज वाडा, सुनील महतपुरे आदि सहित कई अन्य कार्यकर्ता के साथ शिवसेना पार्टी में शामिल हुए।*
*इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की महाराष्ट्र राज्यके लाडले उपमुख्यमंत्री मा. एकनाथजी शिंदे के नेतृत्व मे काम करणे का अवसर प्रदान कुये जानेपर विधायक कृपालभाऊ तुमाने, जिला अध्यक्ष विनोदजी सातंगे और राज्य मंत्री श्री आशीष भाऊ जायसवाल का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। और सावनेर क्षेत्र में शिवसेना को बढ़ाने के लिए तन, मन और धन से काम करते रहने का संकल्प लिया। बसवार ने दिवाली के बाद सावनेर में माननीय आशीषजी जायसवाल और कृपाल जी तुमा की उपस्थिति में हजारों शिवसैनिकों का एक भव्य सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की।*
*विजय बसवार की नागपुर जिल्हा शिवसेना शिंदे गुट मे जिल्हा उपप्रमुख पद पर नियुक्ती कीये जानेपर फुलसिंग बंम्मोरे, प्रशांत मधुकर ठाकरे, किशोर ढुंढेले, गजेंद्र कोमुजवार, जितेंद्र फोफली, राजु कश्यप आदीने उनका अभिनंदन व्यक्त कीया*