आरमोरी में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन संपन्न

*महिला सशक्तिकरण सम्मेलन संपन्न*


*पतंजलि महिला समिती का आयोजन*

*महिलाओ ने लिया सुर्य नमस्कार स्पर्धा मे भाग*

*विशेष प्रतिनिधी आरमोरी*

आरमोरीआरमोरी में महिला पतंजलि योग समिति गढ़चिरौली जिले की ओर से महिला सशक्तिकरण हेतु सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता हमारी कर्मठ राज्य प्रभारी आदरणीय बहन शोभा जी, प्रमुख अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी भाई अशोक जी, योग समिति जिला प्रभारी भाई सत्यनारायण चकिनारपवार जी, राज्य योग सन्देश प्रभारी भाई सत्यनारायण अनमदवार जी, किसान सेवा समिति वडसा तहसील प्रभारी भाई विनायक जी गरफडे , तहसील युवा प्रभारी भाई प्रभाकर जी गडपायले,वडसा महिला तहसील प्रभारी बहनों नीमा रणदिवे जी,आरमोरी तहसील प्रभारी बहनों राजश्री राउत जी,गारमीण प्रभारी बहन कोरडे जी, कापसे बहन, के साथ आरमोरी,वडसा,धानोरा, गढ़चिरौली,घोट, की कर्मठ बहनें बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ इस समारोह में उपस्थित थीं।*
*सुर्य नमस्कार प्रतियोगिता में सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।विजयी सभी बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी सहयोगी बहनों को हार्दिक धन्यवाद तथा आभार मानते हुये सदैव सहयोग की इसी उम्मीद सुधा सेता जिला महिला प्रभारी गढ़चिरौली ने की*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …