*51 कुंडीय महायज्ञ एंव योग विज्ञान शिबीर संपन्न*
विशेष प्रतिनिधि
लातूर *वीर रस के राष्ट्रकवि मेरठ निवासी माननीय हरिओम पंवार जी, दिल्ली से आदरणीय गजेंद्र सोलंकी जी, मथुरा के राष्ट्रकवि भाई मनवीर मधुर जी, मुंबई से काव्या मिश्रा जी इनके ओज की वाणी से राष्ट्र चेतना कवि सम्मेलन लातूर के भारतीय शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा आयोजित. 51 कुंडी महायज्ञ , योग विज्ञान शिविर का समारोप, केशवराज विद्यालय के स्वर्ण जयंती निमित्त. पतंजलि राज्य प्रभारी विष्णु भूतड़ा, संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र आलूरकर जी, कार्यवाह नितिन सेठ जी वह सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआँ*
*इस अवसर पर इस आयोजन मे पधारे ओजस्वी कवीयो ने अपने ओजस्वी वाणी एंव रचानाओसे उपस्थित भाविक श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर बहुत वाहवाही लुटी वही इस सप्तह के दौरान पतंजलि योग समिती के राज्य प्रभारी विष्णूजी भुतडा तथा लातूर जील्हा पतंजलि के सभी पदाधिकारी एंव योग शिक्षकोने योग,प्राणायाम,प्राकु्तीक चिकित्सा, स्वदेशी आदी की जानकारी देकर अपने आपको स्वस्थ एंव निरोगी रहणे के गुर सीखाये*